यूपी : नगर कीर्तन शोभायात्रा में पंच प्यारों व पालिकाध्यक्ष की विशिष्ट उपस्थिति में हुआ लोकार्पण..जानिये

- अब..श्री गुरु नानक देव मार्ग (जी0एन0डी0 रोड) के नाम से जाना जाएगा नगर का गन्दा नाला मार्ग
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ नगर क्षेत्र में डाकखाना चैराहा से गया प्रसाद चैराहे से होते हुए पंजाबी मार्केट जिला अस्पताल चैराहा तक के मार्ग का नामकरण नगर पालिका बोर्ड द्वारा सिखों के प्रथम गुरू श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर ‘‘श्री गुरू नानक देव मार्ग’’ (जी0एन0डी0 रोड) रखा गया था,इसी क्रम में आज गुरू नानक देव जी की जयन्ती के पूर्व सिख समाज द्वारा निकाली गयी नगर कीर्तन शोभायात्रा में पंच प्यारों द्वारा पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की विशिष्ट उपस्थिति में जिला अस्पताल के सामने इस मार्ग का लोकार्पण किया गया एवं तत्पश्चात डाकखाना चैराहे पर वरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना द्वारा शिलापट्ट पर फीता काटते हुए नगर पालिका की तरफ से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को समारोहपूर्वक प्रसाद वितरण किया गया। 

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि वर्षों से गन्दानाला के नाम से प्रचलित डाकखाना चैराहा से जिला अस्पताल तक के मार्ग का नाम बदलने की माॅग बराबर की जाती रही है,जिस पर नगर पालिका बोर्ड द्वारा इस मार्ग का नामकरण श्री गुरू नानक देव मार्ग (जी0एन0डी0 रोड) स्वीकृत किया गया है। श्री गुरू नानक देव जी सर्वेश्वरवादी व सूफी सन्त थे,उन्होंने परमात्मा की उपासना का एक अलग मार्ग मानवता को दिया व हिन्दू पन्थ के सुधार के लिए इन्होंने कार्य किये,साथ ही उन्होंने तत्कालीन राजनीतिक,धार्मिक और सामाजिक स्थितियों पर भी दृष्टि डाली है। सन्त साहित्य में श्री गुरू नानक देव जी उन सन्तों की श्रेणी में हैं जिन्होंने नारी को बड़प्पन दिया है,भक्तिभाव से पूर्ण होकर वे जो भजन गाया करते थे,उनका संग्रह (संवत् 1661) गुरू ग्रन्थ साहब में किया गया है,उनके भावुक और कोमल हृदय ने प्रकृति से एकात्म होकर जो अभिव्यक्ति की है,वह निराली है,श्री गुरू नानक देव जी के नाम से इस मार्ग का नामकरण कर सुखद अनुभूति हो रही है, जिसकी सिख समाज के बन्धुओं द्वारा काफी सराहना की गयी।
इस अवसर पर स्थानीय सभासद रमेश सिंह टिन्नू, सुशीला देवी,प्रवीण मिश्र,अरूण कुमार तिवारी,दिनेश चैरसिया,गिरीश कुमार मिश्र,अरविन्द कुमार यादव,अरशद हबीब,मनीष जायसवाल,सन्तोष चौधरी,राजू ‘‘पीको’’ तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक आशीष, जगजीत सिंह छंगू,विजय त्रिपाठी,रीना जायसवाल, श्रीनाथ वर्मा,अखिलेश जायसवाल,चन्दन नरायन सिंह, रामेन्द्र सिंह,प्रतीक आदि सहित भारी संख्या स्थानीय जनमानस व गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।



