आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत SP ग्रामीण के द्वारा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में ली बैठक

- महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
ऋषिकेश : आगामी कावड़ यात्रा 2024 के कुशल संचालन तथा सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दृष्टि से लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून के द्वारा आज दिनांक 29 जून 2024 को ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्टी के दौरान के द्वारा आगामी कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने की दृष्टिगत तैयारियों का आंकलन करते हुए यात्रा के कुशल संचालन हेतु रूट प्लान, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, डाइवर्जन पॉइंट्स जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए| गोष्टी के दौरान श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश, श्रीमान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, श्रीमान प्रभारी निरीक्षक यातायात, ऋषिकेश, श्रीमान यातायात उप निरीक्षक ऋषिकेश, समस्त चौकी प्रभारी एवं उप निरीक्षक गण उपस्थित रहे|