ऋषिकेश : निगम में मॉनसून सीजन को देखते हुए मेयर की अध्यक्षता में बीमारियों की रोकथाम के लिए हुई बैठक बिभिन्न विभागों के अधिकारियों संग



- ऋषिकेश :महापौर शंभू पासवान की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक, मॉनसून सीजन को देखते हुए बीमारियों की रोकथाम के लिए दिए अधिकारियों को निर्देश

मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा अगले कुछ दिनों में घरों में या फिर कबाड़ी वाला, टायर पंचर वाला या ऐसी जगह जहां पर पानी जमा होने की संभावना है। वहां पर उन इलाकों में आकस्मिक चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने मनसा देवी इलाके में वन विभाग को निर्देशित किया है वहां पर पानी जमा न हो अगर कहीं पर बंध या चेक डैम टाइप बना रखे हैं तो उनकी वजह से पानी न रुकने पाए। अगर रुका हुआ है तो साफ सफाई हो। छिड़काव की जरूरत हो तो वह भी किया जायेगा । सीवरेज मेंटेनेंस को निर्देशित करते हुए कहा मद्रास कैफे और अन्य जगहों पर सीवर ओवर फ्लो की समस्या हो रही है उसको जल्द से जल्द ठीक करे।बैठक में मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त.. रमेश सिंह रावत, सफाई निरीक्षक अमित नेगी व् अन्य अधिकारी मौजूद रहे।