नवरात्रि और ईद पर्व के दृष्टिगत कोतवाली पौड़ी व थाना लक्ष्मणझूला में सभ्रान्त व्यक्तियों तथा सी0एल0जी0 सदस्यों की ली गई मीटिंग


ऋषिकेश : क्षेत्राधिकारी पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता व प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पौड़ी में तथा प्रभारी लक्ष्मणझूला संतोष पैंथवाल की अध्यक्षता में नवरात्रि और ईद पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु थाना क्षेत्रांतर्गत के सभी सम्मानित व्यक्तियों,सी0एल0जी0 सदस्यो और व्यापार संगठन के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीएलजी मेंबर, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो, सभ्रान्त व्यक्तियों एवं मस्जिद के मौलानावों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी लोगों द्वारा अपने-अपने विचारो को व्यक्त करते हुए आपसी भाई चारे के साथ त्योहारों को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु कहा गया। इस दौरान सभी से अपील की गई कि अगर किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों जिनके द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने या आपसी सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया जाता है तो ऐसे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।




