उत्तरकाशी :(Video) धराली में बादल फटा, खौफनाक मंजर, कई लोगों के दबे होने की सूचना


दुःखद: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद खीर गाढ़ के जलस्तर बढ़ने से बह गया धराली मार्केट, सब तमः हो गया है. दिन दहाड़े बादल फटने की घटना आने लोगों को हैरान कर दिया है. तिनके की तरह बिल्डिंग दबती और हवा में उडती हुई दिखाई दे रही हैं……ऐसे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है. राज्य सरकार ने केंद्र से मदद मांगी है. सेना, sdrf, ndrf मौके पर पहुँच चुके है….रहत व् बचाव् का कार्य जारी है. लेकिन सवाल बड़ा है…..नदी, नालों, गदेरों के पास निर्माण कब तक ? नहीं तो ऐसे ही मंजर देखने को मिलेंगे. सरकार को इस पर सोचना चहिये. साथ ही लोगों को भी…आंखिर पानी ने अपनी जगह ले ली…लेकिन कई जिंदगियां तबाह हो गयी. कई परिवार उजड़ गए….दुखद.