उत्तराखंड में वाहनों के नंबर प्लेट हिंदी में होंगे, UK की जगह अब उ-ख होगा

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून : उत्तराखंड में वाहनों के नंबर प्लेट हिंदी में होंगे, UK की जगह उ-ख होगा…भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने इस प्रस्ताव को दी मंजूरी. यह बदलाव राजभाषा अधिनिरम २००९ के तहत किया जा रहा है. जिस्स्से सरकारी काम काज में हिंदी को बढ़ावा मिलेगा. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार भाषा विभाग ने परिवहन विभाग के पंजीयन कोड को राजभाषा हिंदी में भी अंकित करने की दिशा में नई पहल की है।

ALSO READ:  CS ने प्रो. दुर्गेश पंत को धराली (उत्तरकाशी) के ऊपर अधिक ऊंचाई के क्षेत्र में ग्लेशियर और ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश दिए

Related Articles

हिन्दी English