उत्तराखंड में यहाँ यूनिवर्सिटी की जमीन पर भू माफिया की टेढ़ी नजर, SDM को सौंपा छात्रों ने ज्ञापन, जांच की मांग

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय की भूमि पर हुए अवैध क़ब्ज़े को लेकर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश  को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया और जल्द से जल्द ज़मीन  की जांच और सीमांकन करने के माँग की है.
सोमवार को छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि शहर के कुछ लोग जिनको भूमाफ़ियाओ का संरक्षण प्राप्त है वह विश्वविद्यालय की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहें है पूर्व में भी कुछ व्यक्तियों द्वारा रेलवे रोड स्थित विश्वविद्यालय की भूमि पर अवैध क़ब्ज़ कर लिया गया था जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बाद ख़ाली करवाया गया। हिमांशु ने यह भी बताया कि पूर्व की भाँति दुबारा कुछ भूमाफ़ियाओ द्वारा विश्वविद्यालय की ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया जाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है अगर जल्द से जल्द इस प्रकरण में कार्यवाही नहीं की जाती है तो छात्रसंघ द्वारा अनशन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।
सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार जाटव ने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में विश्वविद्यालय की भूमियों पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है  जिन्हें ख़ाली करवाया जाना अतिअवश्यक है अमित ने बताया कि न्यायालय के आदेशों पर जो भूमि कब्जा मुक्त कराया गया है व राजस्व अभिलेखों में दर्ज भूमि कम प्रतीत हो रही है।महानगर कांग्रेस ओ०बी०सी० प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरव यादव ने बताया की विश्वविद्यालय की समस्त भूमियों का राजस्व अभिलेखों से मिलान कराकर उक्त भूमि पर विश्वविद्यालय को क़ब्ज़ा दिलाया जाए साथ ही उन सभी की डिमर्केशन राजस्व अभिलेखों के मिलान से कराकर उनकी तार बाध कराए जाएं जिससे उसका प्रयोग छात्रों के हित में किया जा सके।मौक़े पर छात्रसंघ सचिव माधवेन्द्र मिश्रा, महासंघ उपाध्यक्ष व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विपिन तिवारी, ज़िला महासचिव युवा कांग्रेस हिमांशु कश्यप, मानसी सती, निकिता नेगी, साक्षी बिष्ट, कार्तिक कुशवाह, आशीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।।

Related Articles

हिन्दी English