उत्तराखंड में यहाँ हॉस्पिटल में उपचार कराने आये घायल भिड़े आपस में, जमकर चले लात घूसे
रुड़की : शनिवार को रुड़की के सिविल अस्पताल में दो पक्ष मेडिकल कराने आए आपस में भीड़ गए, इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चलने लगे. इतना ही नही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव भी कर दिया. यहां तक कि झगड़ा कर रहे व्यक्ति को देखने आए अपने चाचा को भी नहीं बख्शा. बताया जा रहा है कि घेरलू विवाद में हुए झगड़े में घायल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव निवासी दो सगे भाईयों गुल सितार और औरंगजेब में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, मामले में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें घायलों को उपचार के लिए रूड़की सिविल अस्पताल लाया गया, यहाँ घायलों का उपचार चल रहा था उन्हें देखने उनका चाचा शौकीन भी आ गया, बताया गया है कि इस बात से एक भतीजा नाराज हो गया उसने शौकीन पर दूसरे भतीजे का पक्ष करने का आरोप लगाया, इस बात को लेकर एक बार फिर से दोनों भाईयों के बीच बहस शुरू हो गई, इस बीच एक भाई ने चाचा पर भी हमला कर दिया, देखते ही देखते दो गुटों में बंटे परिवार के लोगों ने लात घूंसे चलने लगे, इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फिर दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया.
वहीं घटना के दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मची रही, वहीं अस्पताल चौकी से मात्र दस कदम की दूरी पर हुई इस घटना में बीच बचाव या किसी कार्रवाई के लिए पुलिस कर्मी नही आए, मौके पर एक दो होमगार्ड मौके पर मौजूद थे जो कि तमाशबीन बने रहे।