उत्तराखंड में पिता खच्चर चलाते हैं केदारनाथ धाम में और बेटे अतुल कुमार ने IIT JAM 2025 परीक्षा पास की

ख़बर शेयर करें -
  • अतुल ने बिना किसी कोचिंग के, अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ स्टडी करके IIT JAM की तैयारी की
रुद्रप्रयाग : बाबा केदार की कृपा…पिता दिन रात मेहनत करते हैं..बाबा केदार के दर्शन करवाते हैं भक्तों को श्री केदारनाथ धाम तक खच्चर मेंले जाते हैं. ईमानदारी और मेहनत से किया हुआ काम संतानों को परिणाम देता है…कहते हैं मेहनत हमेशा रंग लाती है.  केदारनाथ धाम में खच्चर चलाने वाले के बेटे, अतुल कुमार ने IIT JAM 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया 649वीं रैंक हासिल की है.  अतुल उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के बीरों देवल गांव के रहने वाले हैं. उनकी इस सफलता के बाद, उनका दाखिला प्रतिष्ठित संस्थान IIT मद्रास में MSc गणित में होने जा रहा है.  अतुल की कहानी एक प्रेरणादायक कहानी है, जो दिखाती है कि कैसे एक साधारण परिवार से आने वाला लड़का, मुश्किल परिस्थितियों में भी अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त कर सकता है. अतुल के माता-पिता केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चर चलाते थे, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता था. अतुल ने बिना किसी कोचिंग के, अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ स्टडी करके IIT JAM की तैयारी की. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है. साथ ही आज कल की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा भी है. जो मानते हैं कोचिंग के बिना कोई परीक्षा पास ही नहीं कर सकता है. यह सोच बदली है. 

Related Articles

हिन्दी English