महंगाई के इस दौर में तीसरी शादी करने चला था “दूल्हे राजा” मदन बंटी…दूसरी पत्नी ने मौके पर पहुँच कर डाली कुटाई…वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

मामला उत्तराखण्ड के जनपद उधम सिंह नगर का है. जिले में गदरपुर है वहां ये कुटाई हुई. यूपी के मुरादाबाद से सीमा पर कर शादी करने उत्तराखंड आया था मदन बंटी.शादी हो रही थी धूमधाम से बारात लेकर पहुँचे दूल्हे की इस दौरान जूते,चप्पलों,लात,घूँसों से हजामत हो गयी. दूल्हे की हजामत करने वाला कोई नही बल्कि दूल्हे की दूसरी पत्नी थी. आरोप है, सम्बन्ध विच्छेद हुए नहीं थे दूसरी से और तीसरी शादी करने चला था दूल्हा. बताया जा रहा है दूल्हा एसएसबी का जवान है.

वीडियो देखिये ———

गदरपुर के कंबोज धर्मशाला में गदरपुर निवासी एक युवती का जीवन समय पर बच गया. विवाह धूमधाम से किया जा रहा था. वही नाचते गाते बारात भी गेट पर पहुँची जहां युवक की पहली पत्नी ने पुलिस की मदद से रिबन कटने से पहले ही चलती शादी को रुकवा दिया. हुआ यूं कि ग्राम फतापुर तहसील कांठ जिला मुरादाबाद निवासी मदन उर्फ बंटी धूमधाम से अपनी शादी करने नगर के कंबोज धर्मशाला पहुंचा जहां मदन उर्फ बंटी की पहली पत्नी कीर्ति सैनी ने मौके पर पहुंचकर जहां एक तरफ हो रही शादी को रुकवाया वही चप्पलों से दूल्हे की कुटाई भी कर दी.मदन उर्फ बंटी अपने पिता नोभार सिंह व अपनी तीन बहने अनीता, कविता व भावना के साथ गदरपुर निवासी एक युवती से विवाह करने पहुँचा. इस दौरान जहां कीर्ति सैनी नाम की युवती ने मौके पर पहुँचकर दूल्हे की कुटाई शुरू कर दी. वही कीर्ति सैनी के भाई भारत सैनी ने बताया कि मदन उर्फ बन्टी जो दूल्हा बनकर यहां शादी कर रहा है. उसकी शादी विगत 27 अप्रैल वर्ष 2021 को उसकी बहन कीर्ति के साथ हिन्दू रीतिरिवाज से हुई थी.

ALSO READ:  छात्र और छात्रा थे 11 दिन से लापता, एक की मिली लाश

वही भारत सैनी ने यह भी बताया कि अब उन्हें पता चला है कि इस मदन नाम के लड़के ने पूर्व में भी एक शादी कर रखी थी. जिसे यह तलाक दे चुका है. 2013 में एक लड़की द्वारा मदन उर्फ बन्टी पर शोषण को लेकर धारा 376 के तहत कार्यवाही भी करवाई है। वही भारत सैनी ने बताया कि उनकी बहन कीर्ति को तलाक दिए बिना अब तीसरी शादी कर रहा था. सूचना मिलने पर भारत सैनी अपनी बहन को साथ लेकर थाना गदरपुर पहुंचा जहां पुलिस प्रशासन को साथ में लेकर विवाह स्थल पर पहुंचकर शादी को रुकवाया. कीर्ति सैनी के भाई भारत सैनी का कहना है या युवक पूर्व में दो से तीन लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है. भारत सैनी का कहना है कि पुलिस इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही करे. वहीँ घटना के बाद बाराती भाग लिए अपने घरों को. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जवान समेत उसके माता-पिता और बहन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

Related Articles

हिन्दी English