लड़कपन में तीन युवा चल दिए थे गंगा नदी की चौड़ाई और गहराई नापने…फिर हुई हालत पतली तो जल पुलिस पहुंची मदद के लिए



ऋषिकेश : तीन युवा त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी की चौड़ाई और गहराई नापने चल दिए. फिर क्या था फंस गए….! हालत हुई पतली…पहुंची फिर जल पुलिस बचाने. गुरूवार को समय करीब 4:00 बजे सांय 3 युवक त्रिवेणी घाट पर माया कुंड के पास से तैरते तैरते गंगा नदी को पार कर राजाजी नेशनल पार्क जंगल की तरफ चले गए. तीनों लड़के तैरते हुए काफी थक गए थे. फिर मदद के लिए चिल्लाने लगे. सूचना पाकर त्रिवेणी घाट जल पुलिस द्वारा चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट को सूचित किया गया प्रभारी प्रकाश पोखरियाल द्वारा तीनों युवकों को बिना देर किए राफ्ट की सहायता से समस्त जल पुलिस टीम को युवकों की रेस्क्यू के लिए आदेशित किया गया. इस पर तुरंत जल पुलिस की टीम राफ्ट लाइफ जैकेट व अन्य सुरक्षा उपकरण लेकर गंगा पार राजाजी नेशनल पार्क जंगल की तरफ पहुंचे. फिर तीनों युवकों को सकुशल रेस्क्यू कर त्रिवेणी घाट चौकी लाया गया राफ्ट में बैठा कर. नाम पता पूछने पर युवकों नेअपना नाम बतया जो निम्न है –

(1) सुरजीत सिंह पुत्र कीर्ति सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम गोबिंदगढ़ घनसाली टिहरी गढ़वाल
(2) प्रमोद बिष्ट पुत्र चतर सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम गोबिंदगढ़ घनसाली टिहरी गढ़वाल
(3) विकास सिंह पुत्र कुंवर सिंह बिष्ट उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम गोबिंदगढ़ घनसाली टिहरी गढ़वाल
युवकों द्वारा बताया गया के वे त्रिवेणी घाट पर स्नान करने आये थे. हमने आज गंगा नदी को पार करने की सोची. हमें इतना पता नही था के गंगा का बहाव व गहराई इतनी होगी। तैरते हमारे हाथ पांव फूल गए थे । उक्त तीनों युवकों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया व घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और श्री गंगा सभा के सदस्यों द्वारा पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंशा की गई.
रेस्क्यू करने वाली टीम निम्न प्रकार है-
(1) Ad. PC रविन्द्र सिंह राणा
(2) Hc हरीश गुसाईं
(3) Hc चैतन्य त्यागी
(4) Hc मुकेश पंवार
(5) गोताखोर विनोद सेमवाल
(6) C जगमोहन सिंह
