श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया


ऋषिकेश : शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिसमें हिंदी शिक्षकों सुखदेव कंडवाल, रेखा बिष्ट,नीलम जोशी ,सुशीला बर्थवाल, रेहा ध्यानी आदि ने कविताएं और हिंदी लेखन कला से संबंधित बच्चों को बताया. प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा के साथ-साथ राष्ट्रभाषा भी है जो संपूर्ण भारत वर्ष को एक सूत्र में बांधती है.हिंदी प्रत्येक भारतवासी की आत्मा में बसती है. हमारी सामान्य बोलचाल की भाषा है. हमें हिंदी में बात करने पर गर्व होना चाहिए. इस अवसर पर THDC सेवा के द्वारा कला प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया.इस अवसर पर मंच संचालन भगवती जोशी के द्वारा किया गया, इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह,शिव प्रसाद बहुगुणा , जितेन्द्र बिष्ट ,नवीन मैंदोला ,रंजन अंथवाल ,संजीव कुमार , विकास नेगी,प्रवीण रावत,,शकुन्तला आर्य,सुनीता ,पूजा ,रेखा बिष्ट ,ऋचा शर्मा, आदि उपस्थित थे.