ऋषिकेश : मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंच के सामने से युवक चिल्लाने लगा, पुलिस कर्मी ले गए खदेड़ते हुए टेंट से बाहर

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :सोमवार को श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी परिसर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दौरा था. ऐसे में मुख्यहमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जैसे ही सम्बोधन ख़त्म किया उसके बाद एक ब्यक्ति सुरक्षा घेरा जो होता है उसको तोड़ कर मंच के आगे जा पहुंचा. जोर जोर से चिल्लाने लगा सड़क,बिजली नहीं है. तुरंत सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. सीएम सिक्योरिटी और पुलिस कर्मी उसे तुरंत बाहर ले गए टेंट से. टेस्ट के पीछे ले जाकर उसको दो-चार थप्पड़ जड़ दिए. सीधे पुलिस की जीप में बैठा कर अपने साथ ले गए उसे. जब उससे पूछताछ की मीडिया कर्मियों ने उसकी क्या मांग थी ? उसने अपना नाम विजेंद्र बताया और गुमानीवाला क्षेत्र का रहने वाला बताया. उसने कहा ‘सड़क खराब हो रखी है और लाइट की मांग कर रहा था. बस इतने में ही पुलिस पकड़ लायी मुझे’.

Related Articles

हिन्दी English