ऋषिकेश: महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल की मौजूदगी में वीरभद्र जनकल्याण समिति की तरफ से केवी IDPL प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, रोपे पौधे

- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल अध्यक्ष राज्य महिला आयोग उत्तराखंड सरकार रही
- वीरभद्र जनकल्याण समिति की बहने पारंपरिक वेशभूषा में लोक गीत गाते हुए हरेला के पर्व का आगाज किया
- पूर्व पार्षद सुंदरी कंडवाल की अध्यक्षता में किया गया था कायर्क्रम आयोजित
ऋषिकेश :सोमवार को केंद्रीय विद्यालय ऋषिकेश के प्रांगण में वीरभद्र जनकल्याण समिति की तरफ से वृक्षारोपण कार्यक्रम पूर्व पार्षद सुंदरी कंडवाल की अध्यक्षता में किया गया…जिसमें आज की मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल अध्यक्ष महिला आयोग उत्तराखंड सरकार रहीं. इस अवसर पर कुसुम कंडवाल ने पर्यावरण के प्रति सभी को सजग रहने की प्रेरणा दी. एक पेड़ मां के नाम का संदेश देते हुए सभी को सावन में हरेला पर्व मनाने का आवाहन किया. कंडवाल ने कहा कि आजकल सावन में बरसात रहती है जिससे पौधों को पानी देने की आवश्यकता कम पड़ती है और अधिकांश पौधे जीवित रह पाते हैं स्कूल में बच्चों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति और पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए पूर्व पार्षद और समिति की जन संपर्क अधिकारी सुंदरी कंडवाल ने बताया कि हमारी वीरभद्र जन कल्याण समिति मंगल टीम लगातार पर्यावरण के प्रति सजग है और सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पर्यावरण को हरा भरा रखने में विशेष योगदान देती हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्होंने केंद्रीय विद्यालय ऋषिकेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा. जिसमें काफी संख्या में अलग अलग प्रकार के पौधे रोपे गए. जिसमें वीरभद्र समिति की अध्यक्ष लता राणा, शशि राणा,शोभा कोठियाल, विनीता बिष्ट, चंद्रकांत, रीना उनियाल, भावना भट्ट, आशा, हेमलता गोसाई, उषा जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पार्षद राजेश कोठियाल, वीरभद्र मंडल महामंत्री शंकर प्रसाद, अंजू गैरोला, सुनीता थपलियाल, विमल सजवान, आशा रावत, उषा लखेड़ा दरबार सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र शर्मा, आरती दुबे, दीपा राणा और अन्य भाई बहन मौजूद रहे.