नवोदय नगर में कई अवैध मदरसे और बिना अनुमति के बने निर्माण प्रशासन की रडार पर, पुलिस बल के साथ जांच टीम पहुंची

Ad
ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार :  प्रदेश में अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर धामी सरकार की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित नवोदय नगर में आज सुबह प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया।   पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने अवैध मदरसों पर शिकंजा कसते हुए मौके पर कार्रवाई शुरू कर दी है।नवोदय नगर में कई अवैध मदरसे और बिना अनुमति के बने निर्माण प्रशासन की रडार पर थे। पुलिस फोर्स के साथ तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहे। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती को देखते हुए स्थानीय लोगों में हलचल मच गई।अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मदरसे के कागजात की जांच की जा रही है। जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं मिलेंगे, उन पर नियमानुसार सीलिंग की सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की।

Related Articles

हिन्दी English