मुनि की रेती : आरोग्य भारती की बैठक में वक्ताओं ने दी ऋतु अनुसार ही खान पान करने की सलाह

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  मुनि की रेती स्थित दर्शन महाविद्यालय में अयोग्य भारती उत्तराखंड की एक अहम बैठक हुई.  सोमवार को सुबह  11 बजे से 12.30 बजे तक  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रव्यापी संगठन “आरोग्य भारती” की एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन दर्शन संस्कृत महाविद्यालय, “मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल— में किया गया।इस संगोष्ठी का विषय  “स्वस्थ जीवन शैली” Healthy Lifestyle”) रहा।इस अवसर पर हमें आरोग्य भारती के प्रान्त सचिव,प्रोफेसर (डॉ.) संजय कुमार त्रिपाठी   का मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्शन महाविद्यालय के प्रचार्य श्री डॉ राधा मोहन दास ने की। एवं मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार मित्तल प्रान्त अध्यक्ष आरोग्य भारती उत्तराखंड  रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ स्वयं सेवी एवम जिला स्काउट ट्रेनर श्री रामकृष्ण पोखरियाल ने किया। आरोग्य भारती के प्रांतीय संगठन सचिव डॉ विकास सूर्यवंशी   ने संस्था का परिचय देते हुए संस्था के उद्देश्य एवं संगठन की जानकारी दी। आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष डॉ शशि कंडवाल ने अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का आभार जताते हुए आयुर्वेद में वर्णित स्वस्थ्य जीवनशैली का जिक्र किया। उन्होंने संस्कृत विद्यार्थियों को संस्कृति का संवाहक बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य  वक्ता प्रोफेसर संजय त्रिपाठी ने सभी को ऋतु अनुसार ही खान पान की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाकर गैर संचारी रोगों से बचा जा सकता है। जोकि डब्लू एच ओ के आंकड़े के अनुसार लगभग 83 प्रतिशत हैं। उन्होंने कहा कि इन 83 प्रतिशत लोगों के रोग केवल स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाकर ही दूर हो सकते हैं जिससे सरकार एवं लोगों की एक बड़ी आर्थिक बचत होगी।संगोष्ठी में वक्ताओं ने स्वास्थ्य, सेवा और संस्कार के समन्वय पर आधारित एक प्रेरणादायी विचार प्रदान करे। जिससे विद्यार्थियों को स्वस्थ्य जीवनशैली की दिशा में मार्गदर्शन मिला। इस अवसर पर डॉ प्रियंका पालीवाल डॉ एस के नौटियाल, डॉ रावत आदि लोगों सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English