आरक्षण के मामले में जयपाल बाल्मीकि ने राहुल गाँधी पर बोला हमला, बोले आरक्षण अनमोल रत्न कोई नहीं हटा सकता…राहुल हैं नाकाबिल
जयपाल बाल्मीकि, सदस्य हैं उत्तराखंड राज्य अनुसूचित जाती/जनजाति उपयोजना (नियोजन,धन, आवंटन तथा उपयोग), उत्तराखंड सरकार में

- मोहल्ला को भी नहीं संभाल सकते, देश क्या संभालेंगे राहुल गाँधी :जयपाल बाल्मीकि
- राहुल गाँधी ने देश के खिलाफ काम किया, अब आरक्षण पर बोल उन्हूने मंशा जाहिर कर दी है : जयपाल बाल्मीकि
- आरक्षण अनमोल रत्न है, इसका कोई मोल नहीं है. इसको कोई नहीं हटा सकता है : जयपाल बाल्मीकि
- उन्हूने कहा आरक्षण कहीं नहीं जा रहा है, ये लोग बरगला रहे हैं जनता को : जयपाल बाल्मीकि
ऋषिकेश : जयपाल बाल्मीकि, सदस्य उत्तराखंड राज्य अनुसूचित जाती/जनजाति उपयोजना (नियोजन,धन, आवंटन तथा उपयोग), उत्तराखंड सरकार, ने आरक्षण पर दिए गए बयान पर बोला राहुल गाँधी पर हमला. मंगलवार को ऋषिकेश में भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने राहुल गाँधी के आरक्षण पर दिए गए बयान पर हमला बोला. बाल्मीकि ने कहा राहुल गाँधी मोहल्ला सँभालने लायक तो हैं नहीं देश सँभालने की बात करते हैं. जहाँ तक आरक्षण को उचित समय पर ख़त्म करने जो बात कह रहे हैं उसकी हम निंदा करते हैं. दलित समाज इसका घोर विरोध कर रहा है. आज हमने इसी विरोध की वजह से राहुल गाँधी का पुतला दहन किया है.
बाल्मीकि ने कहा विदेशों में भारत के खिलाफ अपने बयानों से राहुल गाँधी ने अपनी राजनीतिक अपरिपक्वता दिखाई है. कांगेस ने हमेशा दलितों के खिलाफ काम किया है. इतने साल राज करने के बाद भी उन्हूने दलितों, पिछड़ों को झोपड़ियों तक ही सीमति रखा. आगे नहीं बढ़ने दिया. जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अधिकतर योजनायें दलितों, पिछड़ों को देखते हुए बनायी हैं. ऐसा भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. भाजपा ने हमेशा देश का सोचा है. सभी वर्गों के लिए काम किया है. कांग्रेस का वोट बैंक खिसक रहा है तो वे परेशान हैं. राहुल गाँधी इसलिए उलटे सीधे बयान दे रहे हैं. अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग उनको अब वोट नहीं देते हैं. क्यूंकि सबने देख लिया है कांग्रेस ने कुछ नहीं किया उनके लिए. बाल्मीकि ने कहा आरक्षण अनमोल रत्न है, जिसका कोई मोल नहीं है.आरक्षण को हटा नहीं सकता है. बाबा साहेब आंबेडकर ने संविधान में जो योगदान दिया वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है. कांग्रेस ने 35 वर्ष बाद भारत रत्न दिया बाबा साहेब को. जबकि अपने नेताओं को इन्हूने जीते जी दे दिया था. कांग्रेस हमेशा फूट करो राज करो की नीति पर चलती है. प्रेस वार्ता के बाद राहुल गाँधी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. भाजपा कार्यलय के आगे राहुल गाँधी का पुतला दहन किया. इस अवसर पर विजेंद्र मोगा, संजीव, अक्षय कुमार, राधे श्याम जाटव, अनिल, दीपक धमीजा, संजय शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे.