15 अगस्त की आजादी में कर रहे थे शराब तस्करी/विक्री, आबकारी की पड़ी रेड, ४ गिरफ्त में
दो जगह नवादा और गोलू ढाबा में रेड,किशन विशाल, लकी और अशोक समेत चार गिरफ्तार



ऋषिकेश: शुक्रवार को सरकार द्वारा घोषित ड्राई डे के दिन अवैध शराब की बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा नवादा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर दबिश दी गई.

दबिश के दौरान दो अअभियुक्तों के कब्जे से कुल 69 पव्वे अंग्रेजी शराब एवं 40 पाउच माल्टा देसी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम विशाल छेत्री पुत्र किशन छेत्री निवासी माजरी माफी एवं प्रिंस पुत्र राजकुमार निवासी दीपनगर हैं. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है. प्रवर्तन कार्य को जारी रखते हुए डोईवाला स्थित गोलू ढाबा में सयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई. दबिश के दौरान अशोक व लक्की 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे 15 पेटी देशी माल्टा शराब व 03 पेटी अंग्रेजी शराब से कुल 18 पेटी शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया गया ।दबिश टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, आशीष प्रकाश व प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, राकेश सिंह , हेमंत सिंह, गोविन्द सिंह, दीपा डोबरियाल व आबकारी सिपाही अंकित कुमार, आशीष प्रकाश सम्मिलित रहे.