रायवाला के प्रतीत नगर में मंदिर में चोरी के मामले में ग्रामीण आक्रोशित, माता की नथ भी हुई चोरी

ख़बर शेयर करें -
  • प्रतीत नगर में चोरी होने से ग्रामीण नाराज हैं चोर को पकड़ने की मांग 
  • झाली माली के  मंदिर से माता की लाखों की नथ भी चोरी,अन्य भी आभूषण चोरी, मूर्ति भी चोरी -पार्वती रतूड़ी 
  • चोर ने चोरी ही नहीं की बल्कि उनकी धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचाया है-पार्वती रतूड़ी 
माता की तस्वीर चोरी की घटना से पहले की

रायवाला : #रायवाला #प्रतीत #नगर में झाली माली के  मंदिर में हुए #चोरी को चार दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी चोर का पता  नहीं चला है. पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से #ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। राज्य आंदोलनकारी पार्वती रतूड़ी जिनके घर के मंदिर में चोरी हुई है. उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से वह असंतुष्ट है, चोर ने चोरी ही नहीं की बल्कि उनकी #धार्मिक #आस्था को भी ठेस पहुंचाया है।उन्होंने बताया कि मंदिर में चोरी हुए कुछ समान बरामद हुए है लेकिन  देवी मां की सोने की नथ अभी तक नहीं मिल पाई, न ही चोर का पता चला है।पार्वती रतूड़ी के बेटे राजेंद्र रतूड़ी ने बताया कि आज बनखंडी मंदिर के पास एक निर्मित भवन में चोरी का कुछ सामान बरामद हुआ लेकिन उसमें सोने की नथ नहीं मिली, जिसकी कीमत ₹1 लाख के करीब है। वह अभी भी गायब है।पड़ोस में रहने वाले मुकेश भट्ट ने बताया कि प्रतीत नगर में इतनी बड़ी घटना होना आम बात नहीं है पुलिस प्रशासन अपने कार्य को ठीक से नहीं कर रही जिस वजह से चोर इन चोरियों को अंजाम दे रहे है। एक समय था जब हम अपने घरों में ताला तक नहीं लगाया करते थे लेकिन अब ताला लगा होने के बावजूद भी चोरियां हो रही है। और पुलिस हाथ में हाथ धर कर बैठी है। इस दौरान सत्य प्रसाद नौटियाल, बीरा देवी भट्ट, सुरेशानंद डंगवाल, सरिता भट्ट, नवीन चमोली,  अमित बलोदी एवं ग्रामीण रहे मौजूद।

ALSO READ:  शराब पीकर वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों के वाहनों को किया सीज, डीएल भी किये गये निरस्त

Related Articles

हिन्दी English