देहरादून : भ्रामक रिपोर्ट के मामले में SP ऋषिकेश को जांच सौंपी, पुलिस ने भेजा नोटिस 3 दिन में जवाब मांगा

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी देहरादून द्वारा सौपी गई एसपी ऋषिकेश को
  • निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस द्वारा जारी किया गया नोटिस
  • सर्वे में लिये गये तथ्यात्मक आकंडो के साथ 03 दिवस के अंदर पेश होने के दिये निर्देश
  • तथ्यात्मक आंकडो के परिक्षण के उपरान्त की जाएगी अग्रिम कार्यवाही
देहरादून : निजी सर्वे /डेटा साइंस कम्पनी पी* वैल्यू एनालिटिक्स द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से महिला सुरक्षा को लेकर प्रकाशित की गयी सर्वे रिपोर्ट, जिसमे देहरादून को देश के 10 असुरक्षित शहरो में स्थान दिया गया है,  उक्त रिपोर्ट में अंकित तथ्य व आकंडे, जो सरकारी आकंडो से एकदम विपरित है तथा उक्त रिपोर्ट के प्रकाशित होने से देहरादून में अभिभावको, महिलाओं तथा युवतियों के मध्य सुरक्षा को लेकर बने नकारात्मक माहौल के दृष्टिगत  सर्वे रिपोर्ट के सभी तथ्यो के परीक्षण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश को जाँच सौपी गई है, जिनके द्वारा उक्त सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिग डायरेक्टर प्रहलात राउत को सर्वे मे लिये गये सभी तथ्यात्मक आकंडो के साथ 03 दिवस के अंदर प्रस्तुत होने का नोटिस जारी किया गया है।  सर्वे में लिए गए सभी तथ्यात्मक आंकड़ो के परिक्षण के उपरान्त प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

हिन्दी English