टिहरी में जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण के सम्बन्ध में समय सारणी जारी की

जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण के सम्बन्ध में समय सारणी जारी की गई है। समय सारणी के अनुसार दिनांक 13.09.2024 से 17.09.2024 तक क्षेत्र पंचायतों/जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुर्नपरिसीमन हेतु प्रस्तावों की तैयारी, 18.09.2024 को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अनन्तिम प्रकाशन, 19.09.2024 से 23.09.2024 तक प्रस्तावों पर आपत्तियाँ आमंत्रित करना, 24.09.2024 से 25.09.2024 तक आपत्तियों का निस्तारण, 26.09.2024 को अन्तिम प्रकाशन तथा 26.09.2024 को क्षेत्र पंचायतों/जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियाँ निदेशालय में उपलब्ध कराया जाना है।पुनर्गठन एवं परिसीमन प्रस्ताव से सम्बन्धित आपत्तियों जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय एवं विकास खण्ड कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकेंगी। क्षेत्र पंचायतों/जिला पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसीमन की सूचना निर्धारित प्रारूप पर जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय एवं सम्बन्धित विकास खण्डों में नियत तिथि को चस्पा की जायेगी।