तपोवन में खाराश्रोत में नाला बह के आया, कई वाहन फंसे, SDRF मौके पर पहुंची

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : तपोवन इलाके के खारा श्रोत इलाके में अचानक आये नाले में पानी से कई वाहन फंस गए. बुधवार को यहाँ पर बारिश काफी तेज हुई और पहाड़ों से पानी आने लगा नाले में. नाले के अन्दर अस्थाई पार्किंग बनाई हुई थी. वहां पर राफ्टिंग वाले जीप, कार, स्कूटर,मोटरसाइकिल आदि वाहन फंस गए. ऐसे में तुरंत SDRF को सूचना दी गयी. JCB बुलाई गयी. JCB से पानी निकासी का रास्ता बनाया जा रहा है, साथ ही गाड़ियों को निकालने के लिए रास्ता भी बनाया जा रहा है. फांसी गाड़ियों को बाहर निकालने का काम जारी है. इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़ टीम लगी हुई है जल्द ही रास्ता बना लिया जायेगा.  स्थानीय पुलिस और SDRF टीम मौके पर है.

ALSO READ:  हरीश रावत ने उठाये सवाल राज्य सरकार पर, ऋषिकेश समेत 5 PWD गेस्ट हाउस को PPP मोड पर देने के मामले में

Related Articles

हिन्दी English