पौड़ी के तालसारी गाँव में युवक ने खुद को संदिग्ध हालत में गोली मार कर जीवन लीला समाप्त की, पुलिस जांच में जुटी



- मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है :एसएसपी पौड़ी
- कार के अन्दर गोली मार कर आत्महत्या करने की खबर पर पुलिस पहुंची थी मौके पर
- मौत से पहले युवक का विडियो भी वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर
पौड़ी :जनपद पौड़ी के तलसारी में युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने का प्रकरण सामने आया है. पौड़ी पुलिस के मुताबिक़, गुरूवार को दिनांक 21.08.2025 को प्रातः लगभग 09:00 बजे कोतवाली पौड़ी पर सूचना प्राप्त हुई कि जनपद पौड़ी के ब्लॉक तलसारी गांव निवासी एक युवक जितेन्द्र कुमार (उम्र-32 वर्ष) ने सुबह लगभग 04.00 बजे स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। साथ ही फॉरेंसिक यूनिट की टीम भी मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के साथ साथ पुलिस टीम द्वारा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण के सम्बन्ध में #कोतवाली_पौड़ी में #मुकदमा_पंजीकृत कर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है तथा सभी आवश्यक तथ्य एवं साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। #आरोपित_युवक_को_भी_पूछताछ_हेतु_पुलिस_अभिरक्षा_में_लिया_गया_है।