शिवपुरी :बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के टीम फाइनल में पहुंची, गुरूवार को फाइनल खेला जायेगा

ख़बर शेयर करें -
  • गुरूवार यानी ६ फ़रवरी को  होगा फाइनल मुकाबला बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का 
  • गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्य विजेता खिलाड़ियों को मेडल वितरण करेंगी
शिवपुरी /ऋषिकेश : 38 में राष्ट्रीय खेलों के तहत तेरे जिले के शिवपुरी में गंगा नदी के तट पर आयोजित बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले गए। सुबह 9:00 बजे शुरु हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में केरल और गोवा के मध्य मुकाबला हुआ।जिसमें केरल ने 31 और गोवा 01 ने 42 अंक बनाए।यह मुकाबला गोवा ने जीता।दूसरा मुकाबला तमिलनाडु 02 और आंध्र प्रदेश 01 के मध्य हुआ जिसमें आंध्र प्रदेश 02 की टीम ने 42 और आंध्र प्रदेश 01 की टीम ने 33 अंक प्राप्त किये । यह मुकाबला तमिलनाडु 02 की टीम ने जीता। तीसरा मुकाबला गोवा और आंध्र प्रदेश 02 के मध्य हुआ। जिसमें गोवा ने 49 और आंध्र प्रदेश की टीम ने 54 अंक बनाए। यह मुकाबला आंध्र प्रदेश 02 की टीम ने जीता।चौथा मुकाबला 01 और तेलंगाना 01 के मध्य हुआ।जिसमें तमिलनाडु 01 की टीम ने 45 और तेलंगाना 01 की टीम ने 55 अंक बनाए।यह मुकाबला तेलंगाना 01 की टीम ने जीता।
वहीं महिला वर्ग में पहला मुकाबला मुकाबला पुडुचेरी 01 और उड़ीसा के मध्य हुआ। जिसमें पुडुचेरी 01 की टीम ने 42 और उड़ीसा की टीम ने 29 अंक बनाए। यह मुकाबला पुडुचेरी 01 की टीम ने जीता।
दूसरा मुकाबला तमिलनाडु 01 और तमिलनाडु 02 के मध्य हुआ। जिसमें तमिलनाडु 01 की टीम ने 42 और तमिलनाडु 02 की टीम में 34 अंक बनाए।यह मुकाबला तमिलनाडु 01 की टीम ने जीता।तीसरा मुकाबला तेलंगाना 01 और आंध्र प्रदेश के मध्य हुआ है जिसमें तेलंगाना 01 की टीम ने 45 और आंध्र प्रदेश की टीम ने 35 अंक बनाए। यह मुकाबला तेलंगाना 01 की टीम ने जीता।चौथा और आखिरी मुकाबला पुडुचेरी 02 और केरल 01 के मध्य हुआ, जिसमें पुडुचेरी 02 की टीम ने 42 और केरल 01 की टीम ने 26 अंक बनाए।यह मुकाबला पुडुचेरी 02 की टीम ने जीता।
सेमीफाइनल मुकाबला–
. वहीं पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में गोवा 01 और तमिलनाडु 02 की टीम के मध्य मुकाबला हुआ।जिसमें गोवा 01 की टीम ने 36 और तमिलनाडु 02 के टीम ने 42 अंक बनाए यह मुकाबला तमिलनाडु 02 की टीम ने जीतकर अपने लिए फाइनल में जगह बनाई।वहीं पुरुष वर्ग में दूसरा मुकाबला आंध्र प्रदेश 02 और तेलंगाना 01 के मध्य हुआ। जिसमें आंध्र प्रदेश 02 की टीम ने 55 और तेलंगाना 01 की टीम ने 42 अंक बनाए। आंध्र प्रदेश 02 की टीम ने अपने लिए फाइनल में जगह बनाई।
महिला वर्ग के सेमीफाइनल का मुकाबला-
तमिलनाडु 01 और पुडुचेरी 01 की टीम के मध्य मुकाबला हुआ । जिसमें तमिलनाडु 01 की टीम ने 42 पुडुचेरी 01 की टीम ने 31 अंक बनाए। तमिलनाडु 01 की टीम ने फाइनल के लिए जगह बनाई।महिला वर्ग में सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला पुडुचेरी 02 और तेलंगाना 01 के मध्य हुआ। जिसमें पुडुचेरी 02 की टीम ने 42 और तेलंगाना 01 की टीम ने 31 अंक बनाए।पुडुचेरी 02 की टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
आज होगा फाइनल मुकाबला-
बृहस्पतिवार (७ फ़रवरी को )को पुरुष वर्ग में तेलंगाना 02 और आंध्र प्रदेश 02 के मध्य फाइनल मुकाबला होगा।जबकि महिला वर्ग में तमिलनाडु 01 और तेलंगाना 01 की टीम के मध्य मुकाबला होगा। कांस्य पदक के लिए पुरुष वर्ग में गोवा 01 और तेलंगाना 01 के मध्य मुकाबला होगा, जबकि महिला वर्ग में पुडुचेरी 01 और पुडुचेरी 02 के मध्य मुकाबला होगा।

Related Articles

हिन्दी English