दो जगह बादल फटे रुद्रप्रयाग जिले में, एक जगह 4 लोगों के दबे होने की सम्भावना, रेस्कू टीम रवाना

बसुकेदार और छेनागाड़ इलाके में फटा बादल

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग:  जिले में दो जगह बदल फटने की सूचना प्राप्त हुई है. एसएसपी रुद्रप्रयाग ने जानकारी देते हुए बताया, जिसमें एक जगह चार लोग दबे होने की संभावना जताई जा रही है. दूसरी जगह गाँव सुरक्षित है. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँच गयी है. जहाँ चार लोग दबे होने के सम्भावना है वहां पर राहत व् बचाव टीम मौके पर पहुँच रही है. उन्होंने क्या कहा जानें…

जनपद रुद्रप्रयाग में हुई बादल फटने की घटना से हुए नुकसान के सम्बन्ध में एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल रात्रि से ही 3-3 घंटे के अन्तराल में भारी बारिश के अलर्ट प्राप्त हो रहे थे, विशेषकर केदारघाटी में काफी तेज बारिश हुई जिसके कारण मन्दाकिनी नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है। बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली है तथा बादल फटने से आया पानी गांव के दोनो तरफ के गधेरों मे जाने के कारण गांव सुरक्षित है तथा यहां पर हमारी टीमें पहुंच गयी हैं, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। इसके अतिरिक्त छेनागाड़ नामक क्षेत्र में नुकसान की सूचना है जहां पर 4 स्थानीय व 4 नेपालियों के मलबे में दबने की सम्भावना है। वहां करीब 7-8 जगहों पर रास्ता टूटने के कारण रेस्क्यू टीमों के पहुंचने में देरी हो रही है, बहुत जल्द रेस्क्यू टीमें वहां पर पहुंच जायेंगी और रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।”

Related Articles

हिन्दी English