ऋषिकेश में पशुलोक विस्थापित क्षेत्र गंगा  में गिर रहे जलमल का मुद्दा उठा तो रिपोर्ट तलब की गई

ख़बर शेयर करें -
देहरादून /ऋषिकेश  : जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक विकास भवन देहरादून के सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्यविकास अधिकारी ,अभिनव शाह ने विगत बैठक  की कार्यवाही की पुष्टि पर अधिकारियों से जवाब लिए।इसके साथ ही जनपद अंतर्गत स्थापित एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट)के रख रखाव व कार्य प्रदर्शन सहित गंगा यमुना  नदियों में जल संरक्षण एवं बाढ़ नियंत्रण,घरेलू अघरेलु सीवर संयोजन नाला टेपिंग एवं सफाई,बृक्षारोपण कार्यों आदि की समीक्षा की।बैठक में समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद डॉ विनोद जुगलान ने ऋषिकेश पशुलोक विस्थापित क्षेत्र गंगा  में गिर रहे जलमल का मुद्दा उठाया तो मामले की गंभीरता को देखते हुए  मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के परियोजना अधिकारी एसके वर्मा को शीघ्र रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
समिति सदस्य विनोद जुगलान ने कहा कि गंगा एवं सहायक नदी नालों में बाढ़ नियंत्रण के कार्यों में देरी होरही है।जिसका उत्तर देते हुए बाढ़ आपदा का कार्य देख रहे सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी उनियाल ने बताया कि प्रश्नगत विषय पर प्रभावित क्षेत्रों का भौतिक सर्वेक्षण किया जा चुका है।समिति सदस्य ने कहा कि बाढ़ प्रभावित छोटे हिस्सों को अल्पकालिक योजना में सम्मिलित कर समस्या का निस्तारण किया जाए।जिसकी सभा अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल सहमति प्रदान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर समिति सदस्य ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रभावी प्रबन्धन की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।समिति के नामित सदस्य पंकज गुप्ता ने देहरादून शहर में डेयरियों के जलमल को सीधे नालियों में प्रवाहित करने और सिंगल यूज प्लास्टिक विक्री पर नियंत्रण की मांग की।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार,बीडीओ डोईवाला सोनम गुप्ता,नगर निगम ऋषिकेश के सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कान्त भट्ट,उपप्रभागीय वनाधिकारी राजीव नौटियाल,जिला गंगा सुरक्षा समिति के परियोजना अधिकारी रविकान्त पाण्डे,उत्तराखंड जल निगम के ईई जीतमणि बैलवाल,ईई सतीश चंद्र नौटियाल, सिंचाई विभाग के उपखण्ड अधिकारी अनुभव नौटियाल, सहायक अभियंता सुरेन्द्र सिंह श्रीकोटी,डॉ पूरण चंद्र जोशी,हरीश बन्सल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English