ऋषिकेश :यूपी में श्री केदारनाथ धाम के नक़ल के मंदिर बनाने पर बोले दर्जाधारी राज्य मंत्री गिरीश डोभाल, मूल तो मूल ही होता है, छवि को अघात पहुंचेगा


ऋषिकेश : सरकार में दर्जाधारी राज्य मंत्री गिरीश डोभाल, जो उपाध्यक्ष हैं राजकीय मौन पालन परिषद उत्तराखंड के उनकी प्रतिक्रिया आई है. श्री केदारनाथ मंदिर के नाम पर उत्तर प्रदेश के इटावा में बन रहे मंदिर के बारे में. डोभाल ने कहा, देखिये, मूल तो मूल ही होता है. स्वर्गाश्रम स्थित श्री गीता आश्रम में एक कार्यक्रम में पिछले दिनों वे शिरकत करने पहंचे थे. उसी दौरान उन्हूने प्रतिक्रया में कहा, देखिये, ” भावना उनकी भी (बनवाने वालों की) अच्छी हो सकती है, जज्बा उनका भी जायज हो सकता है, लेकिन मूल तो मूल ही होता है. ये अनुकृति है, प्रोटोटाइप बनाना, रेप्लीकेट या रेप्लिका बनाना कहीं न कहीं मूल ब्रांडिंग की छवि को आघात पहुंचेगा. मैं विरोध करने की बात तो नहीं करूँगा, लेकिन कहीं न कहीं मूल तो मूल ही होता है. मूल से उन्हें लाभ हो रहा होगा, तभी उन्हूने नाम भी रखा है. तो इस लाभ में जो हमारी प्राचीनतम ट्रस्ट है. जो हमारे मस्तिष्क में हजारों वर्षों से है उसको नुक्सान न हो जाए, यह डर तो रहता ही है. “