ऋषिकेश में आबकारी का दो जगह छापा, 15 पेटी शराब के साथ एक महिला समेत दो गिरफ्तार

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • शराब तस्करी/विक्री के आरोप में रोमित और सपना गिरफ्तार, १५ पेटी शराब बरामद 
ऋषिकेश : बुधवार को  आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा 7 मोड के समीप हुंडई I 20वाहन संख्या UK07 BD 4238  का पीछा करने पर कार से कुल 9 पेटी देसी शराब बरामद की गई.  अभियुक्त रोमित पुत्र राजेंद्र निवासी नई जाटव बस्ती  ऋषिकेश की निशानदेही पर सपना पत्नी रामकुमार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश के घर पर छापा मार कर कुल 6 पेटी देसी शराब  बरामद की गई। बरामद माल का विवरण है,  कुल 15 पेटी देसी शराब ,एवं एक हुंडई आई 20 वाहन संख्या UK07 BD 4238. कुल गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या 2 टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, अंकित कुमार,राकेश कुमार,आशीष चौहान सम्मिलित रहे।

Related Articles

हिन्दी English