ऋषिकेश में सूरत सिंह कोहली ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव के समर्थन में नाम लिया वापस
- नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने किया जनसंपर्क, नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं
- आज है नाम वापस लेने का आखिरी दिन कल सिंबल (चुनाव चिन्ह्) मिलने शुरू हो जाएंगे
ऋषिकेश: बड़ी खबर….नगर निगम चुनाव ऋषिकेश से…SDM कोर्ट में सूरज सिंह कोहली ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया है । जानकारी देते हुए जयेंद्मेर रमोला ने बताया सूरत सिंह कोहली ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव को समर्थन देते हुए अपना नाम वापस ले लिए है. दीपक जाटव हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. गुरूवार को मेयर प्रत्याशी के तौर सूरत सिंह ने नाम वापस ले लिए है। दीपक के समर्थन हर वर्ग अब साथ आता दिखाई दे रहा है। इससे पहले दीपक ने सूरत सिंह से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था। समर्थन की उनसे अपील की थी। सूरत सिंह ने कहा दीपक युवा है पढ़े लिखे हैं सफल व्यवसाय हैं और सबसे बड़ी बात है उनके पिताजी सामाजिक कार्यों में आमजन की आज भी मदद 24 घंटे करते रहते हैं और जन सेवक परिवार है मुझे दीपक को समर्थन देने में खुशी महसूस हो रही है। शहर को युवा शिक्षित और जन सेवक प्रतिनिधि की सख्त जरूरत है। जो उनमें खूबी है।आपको बता दें, इससे पहले, नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश में कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर उनके साथ वार्ड 1 की प्रत्याशी पुष्पा मिश्रा , वार्ड 2 की प्रत्याशी श्रीमती रीमा जी और कांग्रेसजन के साथ किया जनसंपर्क।दीपक प्रताप जाटव ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लें और क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के कल्याण और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कार्य करती आई है और भविष्य में भी यही प्रतिबद्धता जारी रखेगी।
जाटव ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में कई अहम विकास कार्यों की योजना बनाई गई है, जिनमें सड़कें, नालियां, स्वच्छता, जल आपूर्ति, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार शामिल है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि उनके मेयर बनने के बाद जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।इस दौरान वार्ड 1 की प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा मिश्रा और वार्ड 2 की प्रत्याशी श्रीमती रीमा जी ने भी अपनी बात रखी और कहा कि कांग्रेस पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जनता की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत निश्चित है, और क्षेत्रवासियों का समर्थन कांग्रेस के साथ है।इस दौरान कांग्रेसजनों ने जनसम्पर्क कर क्षेत्रवासियों से आगामी चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों ने भी दीपक प्रताप जाटव और कांग्रेस के नेताओं का उत्साहवर्धन किया और अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा।दीपक प्रताप जाटव ने सभी से आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आग्रह किया और कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही जनता के सच्चे विकास के लिए काम कर रही है।मौके पर आदित्य झा राहुल कुमार, रोहित नेगी, आशीष मिश्रा, पप्पू यादव, सुजल थापा, सुधीर कुमार, भगत कोशिक, प्रीति नेगी, पंकज गुप्ता, भगवती प्रसाद पुरोहित, विजयपाल पंवार, जगवीर नेगी, रवि राणा, राहुल कुमार, आदित्य सैनी, प्रियांशु भगत, आशीष कोठियाल, सौरभ सिलस्वाल, अभिषेक, हर्ष कुमार, केशव सिंह, गब्बर केंतुरा, आदित्य लेखवार, अमन थपलियाल, विवेक यादव, आदि मौजूद थे।