ऋषिकेश : सुमन विहार गली नंबर 5 में दो घरों में चोर घुसे, एक को लोगों ने पकड़ा बाकी हुए फरार

- मामला आईडीपीएल चौकी का है, सुमन विहार गली नंबर 5 का, दो घरों में चोर घुसे मंगलवार सुबह
- एक घर के मालिक विदेश रहते हैं किरायेदार रहते हैं वे आजकल गाँव गए हुए थे दूसरे घर की मालकिन अपने रिश्तेदार के घर थी
- चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर दो बंद घरों को खंगाल गए चोर, एक लोगों के पकड़ में आया
- करन सिंह राणा और निधी सोनी के घर में घुस गए चोर मंगलवार सुबह, दोनों घर बंद थे
- पुलिस चौकी में फोन किया तो , वहां से पुलिस कह रहे 112 नंबर पर करें कॉल
- CCTV में कैद हुए संदिग्ध, गली में चक्कर काट रहे हैं कई बार
ऋषिकेश : सुमन विहार गली नंबर मंगलवार सुबह दो घरों में चोर घुस गए. लोगों को जैसे ही पता चला, एक चोर पकड़ा गया. बाकी फरार हैं. मामला आईडीपीएल चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर सुमन विहार गली नंबर 5 बापूग्राम का है. चोरों ने दो बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जैसे ही आसपास लोगों को बंद घर में हो रही चोरी का पता चला, वैसे ही आस पास के लोग वहां एकत्रित हो गए. कड़ी मशकत के बाद लोगों ने एक चोर जो पीली टीशर्ट पहने थे, उसको पकड़कर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया. कुछ चोर लोगों के आने से पहले फरार हो गए. मंगलवार सुबह करीब 3 बजे कुछ चोर सुमन विहार गली नंबर पांच बापूग्राम में करन सिंह राणा और निधी सोनी के घर में घुस गए. चोरों ने निधी सोनी की घर के छत से अंदर प्रवेश कर घर के सभी कमरों को पूरी तरह खंगाल दिया. चोर इस घर से करीब एक लाख की कीमत का आईफोन, कुछ सोने के आभूषण और नकदी ले उड़े. उसके बाद चोरों ने इसी घर के ठीक सामने एक अन्य घर को निशाना बनाया. जब लोगों को इसकी भनक लगी तो मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए. लोगों की आवाज सुनकर एक चोर वहां से भागने लगा. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया और उसे गली नंबर तीन क्षेत्र में पकड़ लिया. गली मोहल्ले में चोर चोर की आवाज सुनकर कई गलियों के लोग भी जाग गए. स्थानीय लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया गया जबकि कुछ चोर लोगों के आने से पहले वहां से फरार हो गए। चोर ने भागने के दौरान अपना बैग एक घर के पीछे छोड़ दिया. बैग में निधी सोनी के घर से चोरी किए गए आभूषण सोने के कंगन, अंगूठी, कान की बाली आदि बरामद हुई. कड़ी मशक्कत के बाद पकड़े गए चोर को लोगों ने चौकी पुलिस के हवाले किया. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक इस संदर्भ में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस इस ओर कार्रवाई करेगी. वहीँ स्थानीय लोगों में खौफ है इस तरह से चोर घरों में घुसने से. उम्मीद है पुलिस बाकी चोरों को भी जल्द गिरफ्तार करेगी.