ऋषिकेश कोतवाली में महिला ने दी तहरीर सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म के जरिए छवि धूमिल करने का आरोप लगाया

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :   रायवाला निवासी एक महिला ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म के जरिए छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है.  इस संबंध में महिला द्वारा आरोपियों की पहचान भी तहरीर माध्यम से की है।गुरुवार को रायवाला वैदिक नगर निवासी महिला ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया वह अन्य प्लेटफार्म के जरिए उनकी छवि धूमल की जा रही है। इस संबंध में महिला द्वारा तहरीर में आरोपियों की पहचान कराते हुए उनके  खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में उक्त लोगों द्वारा उनकी वीडियो पर अभद्र टिप्पणी तथा फोटो एडिट कर गलत तरीके से परोसा जा रहा है।महिला द्वारा तहरीर के माध्यम से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा की कार्रवाई न होने पर महिलाएं आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर कोतवाली ऋषिकेश में भाजपा की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह, लक्ष्मी गुरुंग, अनीता प्रधान, मनोरमा, पूनम डोभाल, निवेदिता सरकार, गुड्डी कलूड़ा, रुचि जैन, माधवी गुप्ता, मोनिका गर्ग, रोशनी अग्रवाल, पुनीता भंडारी, प्रिया ढकाल, रिंकी राणा, सुमन रावत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English