ऋषिकेश : हरियाणा में भाजपा सरकार की जनकल्याण नीतियों पर लगातार तीसरी बार जनता की मुहर, जनता का आभार :अनिता ममगाईं
संगठन मंत्री को दी बधाई मिष्टान खिलाकर, देहरादून भाजपा कार्यालय में मना जश्न

- हरियाणा की जनता ने भाजपा की जनकल्याण कारी नीतियों को स्वीकार किया, लगाईं मुहर : अनिता ममगाईं
- देहरादून में भाजपा कार्यालय में मना जश्न, ममगाईं ने संगठन मंत्री को मिष्ठान खिलाफ कर दी बधाई
- उत्तराखंड में भी हम निकाय और केदारनाथ उपचुनाव प्रचंड बहुमत से जीतेंगे : अनिता ममगाईं
ऋषिकेश : नि. महापौर ऋषिकेश नागर निगम अनिता ममगाईं ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर ख़ुशी जाहिर की है. मंगलवार को, नेशनल वाणी से बात करते हुए उन्हूने कहा, यह हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक है, हरियाणा की जनता का आभार. भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याण नीतियों पर लगातार तीसरी बार मुहर लगी है.भाजपा सरकार की नीतियों को जनता ने स्वीकारा है. यह हमारे लिए ख़ुशी की बात है. देहरादून में भाजपा कार्यालय में जश्न में शामिल होते हुए ममगाईं ने कहा, इससे देश में भाजपा के कार्यकर्ताओं की ख़ुशी दुगनी हो जाती है. कार्यकर्ता के लिए यह ख़ुशी का पल है. पार्टी के लिए जश्न का. हम आगामी निकाय चुनाव भी जीतेंगे उत्तराखंड में. केदारनाथ उप चुनाव भी भारी बहुमत से जीतेंगे.ममगाईं ने देहरादून में भाजपा कार्यालय में संगठन मंत्री को मिष्ठान खिला कर ख़ुशी ब्यक्ति की और बधाई दी. एक बार फिर से हरियाणा की जनता का आभार जताती हूँ. जिन्हूने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास कायम रखा. हरियाणा में नेतृत्व को बधाई.