ऋषिकेश में शहर में कांग्रेस ने किया जनसम्पर्क, महंगाई बेरोजगारी को लेकर लोगों के बीच पहुंची

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : रविवार को कांग्रेस जनों ने मुख्य चुनाव कार्यालय से होते हुए अंबेडकर चौक, आयकर विभाग, रेलवे रोड़, व हरिद्वार रोड़ से होते हुए सब्जी मंडी में जनसंपर्क किया।पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा की लगातार आमजन के द्वारा कांग्रेस पार्टी को पूर्ण समर्थन मिल रहा है इस बार हर एक आम आदमी पूर्ण बहुमत से कांग्रेस को लाने का काम करेगा ताकि जो इस देश में महंगाई व जाति धर्म के नाम पर लड़ाने का काम किया गया उसको दूर करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी और जो इस देश में महंगाई की मार से आम आदमी की कमर टूटी हुई है उसको कम करके हर एक आमजन को राहत पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी।
मनीष शर्मा व सुधीर रॉय ने कहा कि पूरी विधानसभा ऋषिकेश में जनसंपर्क के माध्यम से आमजन को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के अपील की गईं ताकि देश में न्याय रूपी सरकार बन सकें और इस तनाशाह सरकार को दूर हटाने का काम किया जाएगा ताकि भारत देश में जो इस डबल इंजन सरकार ने गरीब को गरीब व अमीर को अमीर बनाने का बनाने का काम किया है उसको पूर्ण रूप से खत्म कर गरीबों को उनका हक दिया जाएगा।आज जन सम्पर्क में राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला,राजपाल खारोला मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, वैशाख सिंह पायल, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, चंदन सिंह पवार, सुधीर राय, देवेंद्र प्रजापति, जगत नेगी, ऋषि सिंघल, राजेंद्र गैरोला,संजय भारद्वाज,राहुल रावत, प्रवीण जाटव, ऋषभ राणा, अभिनव मलिक, हिमांशु जाटव, बृजभूषण बहुगुणा, रुकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, रविंद्र भारद्वाज, इमरान सैफी, हिमांशु कश्यप,आदित्य झा, ममता रमोला, रेनू नेगी, मालती तिवारी, कमलेश शर्मा, सावित्री. पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला व कांग्रेस नेता धर्मेंद्र गुलियाल ने बताया कि जिस तरह लोगों का अपार जनसमर्थन कांग्रेस को मिल रहा है उससे लगता है की जनता ने मन बना लिया है की इस बार इस महंगाई की सरकार को उत्तराखंड से पांचों सीटों से उखाड़ फेंकना है खासकर की महिलाओं की जिस तरह समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है उससे यहां लगता है की इस बार हरिद्वार लोकसभा में कांग्रेस पार्टी की जीत तय है।जनसंपर्क में जगदम्बा रतूड़ी, गम्भीर गुलियाल, मनीष मैठाणी,अखिल गुलियाल, विकास असवाल,गौरव जोशी, सुरेन्द्र राणा, विजयपाल रजवाण, जसपाल बुटोला, दिनेश पडियार, सोहन लाल जोशी, अखिल गुलियाल , गौरव जोशी , विकास असवाल , रवि चौहान आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English