ऋषिकेश में कांग्रेस और NSUI ने पेपर लीक के विरोध में फूँका सरकार का पुतला


ऋषिकेश : उत्तराखंड में आयोजित UKSSSC स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आने से लाखों बेरोजगार और मेहनती युवाओं के सपनों पर गहरी चोट पहुँची है। नगर कांग्रेस एवं NSUI ने इसे धामी सरकार की नाकामी और युवाओं के साथ विश्वासघात करार दिया है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंहएडवोकेट ने कहा कि यह सिर्फ पेपर लीक नहीं बल्कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। सरकार की नाकामी के कारण उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाएँ मज़ाक बन गई हैं। बेरोजगारी चरम पर है और बीजेपी सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है।NSUI महानगर अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि—”बीजेपी सरकार की वजह से उत्तराखंड का हर युवा हताश और निराश है। भर्ती परीक्षाओं में बार-बार हो रहे घोटाले युवाओं की मेहनत और सपनों को बर्बाद कर रहे हैं। NSUI सड़कों पर उतरकर युवाओं की आवाज़ बनेगी और हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।”NSUI अध्यक्ष प्रत्याशी मानसी सती ने कहा कि—”उत्तराखंड का हर युवा पूछ रहा है कि आखिर उसकी मेहनत का मोल कब मिलेगा? सरकार केवल जुमले देती है लेकिन जब रोजगार और भविष्य की बात आती है तो धामी सरकार पूरी तरह फेल साबित होती है।”NSUI उपाध्यक्ष प्रत्याशी आयुष तड़ियाल ने कहा कि—”लगातार भर्ती घोटाले इस बात का सबूत हैं कि सरकार युवाओं की मेहनत और सपनों को कुचल रही है। NSUI इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेगी और दोषियों को सज़ा दिलाने तक आंदोलन जारी रखेगी।मौके पर विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित त्यागी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव राणा, अभिषेक, युवा जिला महासचिव हिमांशु कश्यप, मानव रावत, अभिनव जुगरान, राहुल, आदित्य, रचित यादव, कृष्ण, आदि भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।