ऋषिकेश में BJYM ने मशाल जुलुश निकालकर कारगिल दिवस पर शहीदों को किया याद

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा  जिला ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने कारगिल  विजय दिवस के उपलक्ष में मशाल जुलूस निकालकर शहीदों को नमन किया  l       इस अवसर पर सभी  युवा कार्यकर्ताओं ने  शहीदों के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की l      शुक्रवार को  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला ऋषिकेश के समस्त युवा कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान के नेतृत्व में कारगिल शहीद मनीष थापा की स्मारक पर एकत्रित हुए और वहां से शहीदों को याद करते हुए  मशाल जुलूस निकालकर त्रिवेणी घाट तक पहुंचे l     इस अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा शहीदों के परिजनों को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया l युवा नेताओं द्वारा इस अवसर पर शहीदों  की वीर गाथा और  पराक्रम  को  दर्शाती हुई प्रदर्शनी भी लगाई गई  तथा कारगिल शहीदों की याद में 1100 दीपक भी प्रज्वलित कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा रविंद्र राणा, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित बिजल्वाण, कविता शाह, नीलम चमोली, संदीप शर्मा ,सुजीत यादव, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा जगावर सिंह,अभिनव पाल ,शरद तोमर ,जयम शर्मा, निखिल बर्थवाल, आशीष, अनन, उदित, रमन,  सागर, आयुष रावत, विकास नेगी, नितिन कोठारी, नरेश रावत, अमन मनवाल, मनीष छेत्री, पवन शर्मा,नितिन सक्सेना ,अमन पांडे, विवेक शर्मा , चंदू यादव, निवेदिता सरकार शंभू पासवान,

Related Articles

हिन्दी English