ऋषिकेश में अब भाजपा ने विजय जुगरान का टिकट वापस लिया, थमाया बिरेन्द्र रमोला को

ख़बर शेयर करें -
  • जिला अध्यक्ष भाजपा रविन्द्र राणा ने की पुष्टि रमोला को टिकट देने की 
  • वार्ड संख्या ३६ [अमित ग्राम] से  मांग रहे थे टिकट रमोला, निवृतमान पार्षद हैं पूर्व सैनिक रह चुके हैं  रमोला 
  • रमोला ने भी नेशल वाणी हिंदी से बात करते हुए पुष्टि की टिकट मिलने की 
ऋषिकेश :  राजनीती भी कैसे कैसे समय और  दिन दिखाती है….. भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश में अजब  गजब चीजें हो रही हैं….एक तरफ बागियों की भरमार हो गयी है…..कई नामांकन दाखिल कर चुके हैं…टिकट नहीं मिलने से नाराज हो कर….तो वहीँ अब खबर आ रही है. पूर्व सैनिक  बिरेन्द्र  रमोला को टिकट दे दिया गया है. यह टिकट विजय जुगरान को दिया गया था. कल नामांकन फाइल करने की अंतिम तारिख थी. आपको बता दें,   रमोला पहले मेयर की दावेदारी कर रहे थे. इस बार ऋषिकेश  मेयर सीट अनुसूचित  जाति के खाते में चली गयी तो मेयर पर दावेदारी नहीं कर सकते थे. अब भाजपा ने रमोला को विजय जुगरान का टिकट कैसिल कर बिरेन्द्र  रमोला को दे दिया है. इससे पहले रमोला और उनके समर्थकों ने उनके घर पर बैठक कर आगे की रणनीति पर फैसला किया था. कुछ भी हो जाये वे चुनाव लड़ेंगे. विजय जुगरान युवा चेहरा हैं  और  प्रदेश कार्यकारणी सदस्य (अखिल भारतीय विधार्थी परिषद) और मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा  रहे हैं. काफी एक्टिव माने जाते हैं. रमोला वार्ड संख्या 36 अमित ग्राम से टिकट मांग रहे थे.  जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने नेशनल वाणी हिंदी से बात  करते  हुए  टिकट दिए जाने की पुष्टि की है.  उनका कहना था पार्टी ने अधिकृत प्रय्ताशी घोषित कर दिया है बिरेन्द्र रमोला को. पहले विजय जुगरान को टिकट दिया गया था. रमोला ने भी पुष्टि की है  टिकट मिलने की.

Related Articles

हिन्दी English