ऋषिकेश : बनखंडी में रामलीला विवाद मामला,एक पक्ष ने प्रेस वार्ता कर लगाए कई आरोप, बोले कोर्ट में रखेंगे सब सबूत, दस्तावेज

ऋषिकेश कोतवाल की कार्यप्रणाली पर भी लगाये प्रेस वार्ता में आरोप

Ad
ख़बर शेयर करें -

  • प्रेस वार्ता श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी द्वारा आयोजित की गयी थी. दूसरा पक्ष जिस पर आरोप लगा है वह है, सुभाष बनखंडी श्री राम लीला कमेटी, ऋषिकेशमतलब दोनों पक्षों के कमेटी के नाम में फर्क है, यह जानना जरुरी है 
  • दोनों पक्षों के बीच विवाद है ऐसे में वर्तमान में रामलीला करवाई जा रही है, सुभाष बनखंडी श्री राम लीला कमेटी, ऋषिकेश के द्वारा 
  • दोनों ही पक्ष दावा कर रहे हैं 1955 से संचालित होने का, अपने निमंत्रण पत्र में
  • मामला कोर्ट में है, मामले में   कई मुकदमे भी  दर्ज हो चुके हैं  अब तक, SDM ने जूरी की आख्या के आधार पर दोनों पक्षों में से किसी पक्ष को भी रामलीला करवाने की अनुमति नहीं दी थी
  • पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराया गया विवाद में, SDM की रिपोर्ट का अनुपालन नहीं करवा पाने का लगाया आरोप

ऋषिकेश : गुरुवार को बस अड्डा परिसर स्थित “ऋषिकेश  प्रेस क्लब” सभागार  में एक प्रेस वार्ता आयोजित हुई. यह वार्ता श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखण्डी ऋषिकेश, द्वारा आयोजित की गयी थी.  जिसमें वर्तमान में बनखंडी में श्री रामलीला विवाद को लेकर  कमिटी ने अपना पक्ष रखा मीडिया के माध्यम से लोगों के सामने…साथ ही दूसरे पक्ष सुभाष बनखंडी श्री राम लीला कमेटी, ऋषिकेश  पर कई गंभीर आरोप लगाये. जमीन कब्जाने, खुर्द-बुर्द करने से लेकर  ऋषिकेश SDM की रिपोर्ट को दरकिनार कर रामलीला कराने और ऋषिकेश कोतवाल पर  एक एकतरफा कार्रवाई/न्यायपूर्ण कार्रवाई न करना जैसे कई गंभीर  आरोप लगाये गए. कमिटी की तरफ से अध्यक्ष विनोद पाल और महामंत्री हरीश तिवाड़ी ने प्रेस को संबोधित किया.  जिसमें  कहा गया है, “वर्तमान समय में ऋषिकेश शहर में रामलीला मंचन को लेकर एक अलग ही माहौल बनाया जा रहा है जिससे शहर के सभी आमजन मानस को ठीक से पता नही लग पा रहा है, कि क्या सही है और क्या गलत है, कोई समझ ही नही पा रहा है, केवल शहर में सुभाष बनखण्डी रामलीला कमेटी द्वारा भ्रामक प्रचार, प्रसार, व्यक्तिगत आक्षेप, अभद्र भाषा का प्रयोग, भड़काऊ भाषण, इनके अलावा मुख्य रूप से समाज में नशे फेलाना, जिससे कि समाज का माहौल खराब हो रहा है, इन सभी बातों को लेकर श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखण्डी ऋषिकेश को इस प्रेस कान्फ्रेन्स को आयोजित करना पड़ रहा है, ताकि समाज में किसी भी प्रकार से अस्थिरता का माहौल ना फैले, और ना ही व्याप्त हो और हमारा प्रयास है कि इस प्रेस के माध्यम से हम “दूध का दूध और पानी का पानी” करने का पूरा प्रयास करे, ताकि आमजन मानस को पूरा सच पता चल सके, और गलत व्यक्तियों द्वारा क्या-क्या कृत्य किये गये है, यह सभी को पता चल सके। वर्ष 2009 से 2025 तक लगातार श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखण्डी ऋषिकेश द्वारा लगातार रामलीला का मंचन व आयोजन करती चली आ रही है। इस पूरे प्रकरण को हम प्रेस कान्फ्रेन्स के माध्यम से आपको बताना चाहते है। बिंदुवार जो आरोप/बातें रखी कमिटी के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान वे नीचे दिए गए हैं–

oppo_2
1. वर्ष 2024 की रामलीला कराने के बाद धीरे-धीरे इन लोगो द्वारा वाद-विवाद की स्थिति पैदा की जाती है।
2. सबसे पहले इन लोगो द्वारा दिनांक 28.05.2025 को यू०सी०सी० कैम्प के आयोजन की मौखिक सूचना प्रचारित व प्रसारित की जाती है लेकिन कैम्प का आयोजन जानबूझकर दिनांक 29.05.2025 को किया जाता है तथा लगभग 10 से 11 के मध्य इस सुभाष बनखण्डी रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों व अन्य लोगो द्वारा रामलीला परिसर के मुख्य गेट को बलपूर्वक ताला तोड़ा गया, कैमरे तोड़े गये तथा रामलीला कमेटी का दानपात्र भी लूटकर ले गये।
3. पुलिस द्वारा दिनांक 30.05.2025 को दोनो पक्षों के करीब 13 लोगो पर 107, 116,
151 सी०आर०पी०सी० की कार्यवाही की गयी।
4. दिनांक 02.06.2025 को कोतवाली ऋषिकेश में श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखण्डी के उपाध्यक्ष श्री बालीपाल द्वारा पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें पुलिस को “बलपूर्वक ताला तोड़ा गया, कैमरे तोड़े गये तथा रामलीला कमेटी का दानपात्र भी लूटकर ले गये” दिया गया, जिसमें पुलिस द्वारा 23 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर वर्तमान में उक्त मामले की चार्ज शीट भी माननीय न्यायालय ए०सी० जे०एम० ऋषिकेश में दाखिल हो चुकी है
निमंत्रण पत्र, श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी ऋषिकेश की तरफ से
5. सुभाष बनखण्डी रामलीला कमेटी द्वारा जो नवीनीकरण करवाया गया उसके सम्बन्ध में एक सूचना उपनिबन्धक चिट सोसाईटी देहरादून से मांगी गयी सूचना प्राप्त होने के बाद उसमें पता चला कि इनके द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर नवीनीकरण कराया गया है, सोसाईटी कार्यालय में दिनांक 16.06.2025 को इनके द्वारा कराये गये नवीनीकरण की शिकायत की गयी। इनके द्वारा जो नवीनीकरण करवाया गया है वह कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर करवाया गया है, जिसकी जांच आज भी गतिमान है, निर्णय आने की उम्मीद है, अन्तिम अवसर देते हुये दिनांक 16.09.2025 की तिथि दी गयी थी, लेकिन उपनिबन्धक आलोक शाह द्वारा आज तक उसकी अगली तिथि नही बताई गयी है और बोला जा रहा है कि दो हफ्ते में निर्णय हो जायेगा।
6. न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश के न्यायालय में एक वाद 175/3 में अवैध व फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों का वाद दाखिल किया गया था. जिसका वाद सं0 466/25 है जिसमें दिनांक 16.09.2025 को आदेश हुआ कि वर्णित तत्यों को भी विवेचना में शामिल कर प्रार्थी का पक्ष सुनते हुये कार्यवाही करे।
7. श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखण्डी द्वारा एस०डी०एम० महोदय को दिये पत्र की जांच ऋषिकेश पुलिस से कराई गयी जिसमें पुलिस द्वारा 164 बी०एन०एस०एस० की रिपोर्ट एस०डी०एम० ऋषिकेश को प्रेषित की गयी।
8. अशोक मौर्य व मनमीत कुमार द्वारा सोसाईटी देहरादून में एक शपथपत्र दिया गया जिसमें उनका कहना है कि सुभाष बनखण्डी रामलीला कमेटी उनकी बिना अनुमति के अपनी कमेटी में हस्ताक्षर किये गये है जिसका वे खण्डन करते है।
9 सी०ए० की ऑडिट रिपोर्ट में कहीं पर भी यू०डिन० नम्बर का जिक्र नहीं किया गया है।
10. सुभाष बनखण्डी रामलीला कमेटी द्वारा अपने नवीनीकरण कराते समय 2004 से लेकर 2025 तक जो सभी दस्तावेज सोसाईटी आफिस देहरादून में पेश किये गये है, उसमें उनको महामन्त्री दिखाकर 2004 से लेकर 2025 तक उनके हस्ताक्षर है, जबकि उनकी मृत्यु 2023 में हो चुकी है।
निमंत्रण पत्र, सुभाष बनखंडी श्री राम लीला कमेटी, ऋषिकेश का
11. एस०डी०एफ० ऋषिकेश से दोनो रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन की अनुमति मांगी गयी थी, जिसके लिये एस०डी०एम० ऋषिकेश द्वारा ज्यूरी का गठन कर एक कमेटी बनायी गयी थी, जिसमें प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश, तहसीलदार ऋषिकेश व सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश की एवं दोनो पक्षों के चार-चार लोगो को शामिल कर कोतवाली ऋषिकेश में बैठक आयोजित की गयी थी, कि दोनो पक्षों में सहमति बन जाये लेकिन दोनो पक्षों में सहमति ना बनने की दशा में ज्यूरी द्वारा अपनी रिपोर्ट एस०डी०एम० ऋषिकेश को प्रेषित कर दी गयी थी, जिसमें एस०डी०एम० ऋषिकेश द्वारा दोनो पक्षों को रामलीला मंचन की अनुमति प्रदान नही की गयी थी, सुभाष बनखण्डी रामलीला कमेटी द्वारा उपजिलाधिकारी / उपजिलामजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन किया गया था, जिसमें पुलिस द्वारा उक्त कमेटी के 29 लोगो पर एफ०आई०आर० दर्ज की गयी है।
12. दिनांक 21.09.2025 को एस०पी० देहात जया बलूनी ने चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैम्प में श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता कर समझाया गया कि आप रामलीला मंचन पर ना अड़े और आप लोग कानून का सम्मान करे जो गलत करेगा कानून उसे अपने आप सजा देगा, और सभी कमेटी पदाधिकारियों द्वारा एस०पी० जया बलूनी को पूरा आश्वस्त किया गया कि हमारे द्वारा किसी प्रकार की लीला का मंचन व आयोजन नही किया जायेगा।
विनोद पाल, श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखण्डी ऋषिकेश।
इसके अलावा  दूसरे पक्ष के कुछ लोगों पर  एक विद्यालय के पौने दो बीघा  भूखंड को भी कब्जाने/खुर्द बुर्द करने का आरोप भी  लगाया प्रेस वार्ता के दौरान. प्रेस वार्ता के दौरान कमिटी के महामंत्री हरीश तिवाड़ी ने कहा हमारे पास सब दस्तावेज मौजूद हैं. हम उसका केस भी लड़ेंगे कोर्ट में. उन्हीं लोगों में कई लोग हैं जो रामलीला करवा रहे हैं. उन्हूने दावा किया कई फाइलों में कूटरचित दस्तावेज लगाकर सम्बंधित  अधिकारी /विभाग/ या संसथान को गुमराह किया गया. उसका भी हम कोर्ट में सबूतों जिसमें दस्तावेज भी हैं, विडियो,फोटो  के साथ अपना पक्ष रखेंगे. कमिटी द्वारा सेविंग खाता खोले जाने को लेकर भी उन्होंने पक्ष रखा. बड़ा सवाल,  तिवाड़ी ने साफ़ कहा जब SDM ऋषिकेश ने साफ़ कह दिया की वर्तमान में रामलीला की अनुमति दोनों पक्षों को नहीं दी सकती तो कैसे दूसरा पक्ष रामलीला करवा रहा है ? प्रेस वार्ता के दौरान, अध्यक्ष विनोद पाल, महामंत्री हरीश तिवाड़ी,  अधिवक्ता राकेश पारचा, अशोक मौर्य, समेत कमिटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English