ऋषिकेश और रायवाला में कई लोगों के चालान, सत्यापन नहीं करवाया था किरायेदारों का, जुर्माना भी वसूला

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा आदर्शग्राम, कुम्हारवाडा क्षेत्र में चलाया गया सत्यापन अभियान । 10 मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 83 पुलिस अधि0 मे चालान कर  100000/ रूपये का जुर्माना किया गया।रविवार को दिनांक 31-08-2025  को  वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक  , के निर्देशानुसार थाना  कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत बाहरी ब्यक्तियों / किरायेदारों का बृहद स्तर पर टीम का गठन कर सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु  प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा कोतवाली क्षेत्र में 02 टीमें बनाकर  कोतवाली क्षेत्रांतर्गत  आदर्शग्राम, कुम्हारवाडा, क्षेत्र में  निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन अभियान चलाया गया। उक्त सत्यापन अभियान मे 22 अधि0/ कर्मगणो को नियुक्त किया गया । उक्त टीम द्वारा अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी ब्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध ब्यक्तियों का सत्यापन किया गया। तथा उक्त कार्यवाही में करीब 120 घरो को चैक किया गया टीम द्वारा मौके पर मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 10 चालान धनराशि 100000/ रूपये का जुर्माना माननीय न्यायालय किया गया। तथा 15 मकान मालिको का 81 पुलिस अधि0 के अन्तर्गत चालान कर 3750 रू0 वसूल किये गये । ऋषिकेश पुलिस का बाहरी व्यक्तियो/ किरायेदारो के विरूद्ध सत्यापन अभियान लागातार जारी रहेगा ।
——————————-
थाना रायवाला पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाकर बिना सत्यापन रह रहे किरायेदारो के मकान मालिको के पुलिस अधिनियम में किये चालान. रविवार को  दिनांक 31 अगस्त 2025 को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक देहात (प्रथम) व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक आर एस  खोलिया  के निर्देशन में थाना रायवाला पर 03 पुलिसटीमों  टीमो का गठन किया गया तथा थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत वैदिकनगर में किरायेदारो / घरेलू नौकरो का सत्यापन अभियान चलाकर साहबनगर , छिद्दरवाला, चकजोगीवाला, नवाबवाला में बिना सत्यापन के रह रहे किरायेदार के मकान मालिको के चालान किये गये ।        सत्यापन के दौरान कुल चालान 83 पुलिस एक्ट – 07 चालान किये गये  अधिरोपित धनराशि- 70,000/- रुपए

Related Articles

हिन्दी English