ऋषिकेश में महिला विधायक की कार के ऊपर चढ़ गया सिरफिरा युवक, फिर हुआ तमाशा, Video

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट रोड की घटना, महिला  विधायक रेनू बिष्ट  की गाड़ी के ऊपर चढ़ा सिरफिरा युवक, हुआ तमाशा 
  • यमकेश्वर की भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं रेनू बिष्ट 
ऋषिकेश : त्रिवेणीघाट मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया। ज़ब जाम में फंसी यमकेश्वर विधायक की कार पर चढ़कर एक युवक ने हंगामा किया। घटना शाम के वक्त की है.  काफी समझाने के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा, तो कार चालक को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने जबरन युवक को कार से नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बता दें त्रिवेणीघाट रोड पर नवरात्र का पहला दिन होने के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी हुई थी। जिसके चलते मार्ग पर जाम लग गया। इस जाम में यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की कार भी फंस गई। जाम में ही अचानक चंद्रेश्वरनगर निवासी 23 वर्षीय युवक कार के पास पहुंचा और चिल्लाते हुए वह सीधे विधायक की कार की छत पर चढ़ गया। युवक के छत पर हंगामा करने के दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। चालक ने युवक को कार से नीचे उतरने के लिए कहा तो वह भड़क गया।

Related Articles

हिन्दी English