रायवाला में पुलिस ने नाबालिक को भगा ले जाने के आरोप में आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • महिला तथा बाल अपराधों के प्रति सवेंदनशील दून पुलिस
  • अभियुक्त के कब्जे के अपहर्ता को किया बरामद
कोतवाली रायवाला का मामला है.  कोतवाली रायवाला पर दिनांक – 17/08/2025 को रायवाला निवासी एक व्यक्ति के द्वारा तहरीर दी गई कि उनकी नाबालिग पुत्री 17 वर्ष घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जिसे काफी तलाश किये जाने के उपरान्त भी उसके सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। तहरीर के आधार पर कोतवाली में  मु0अ0स0- 143/25 धारा- 137(2) का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिग की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से तथा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए नाबालिग के विषय में आवश्यक जानकारिया एकत्रित की गई। जांच के दौरान नाबालिग का शुभम नाम के एक व्यक्ति के साथ जाना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के आधार पर अभियुक्त के सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक- 19/09/2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शुभम पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम कोठरा संतूर नन्दा की चौकी थाना प्रेमनगर को सेलाकुईं में शिवनगर बस्ती कालोनी से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया। नाबालिग के बयानों के आधार पर उपरोक्त अभियोग में पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी गई।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
शुभम पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम कोठरा संतूर नन्दा की चौकी, थाना प्रेमनगर, जिला देहरादून, उम्र- 24 वर्ष
पुलिस टीम :
1-  उ0नि0 जैनेन्द्र सिहं राणा
2-  म0उ0नि0 सुषमा सजवाण
3-  हे0का0 उमेश 
4-  म0का0 सरिता शुक्ला

Related Articles

हिन्दी English