रायवाला में कांवड यात्री को हार्ट अटैक आया, समय से अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान पुलिस ने

ख़बर शेयर करें -
  • कोतवाली रायवाला पुलिस टीम द्वारा रायवाला क्षेत्रान्तर्गत कांवड यात्रा के दौरान एक कांवड यात्री को हार्ट अटैक आने पर समय से अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान 
रायवाला :  कांवड मेला 2025 के लिए  पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड  द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशों-निर्देशो एवं  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण-I तथा  क्षेत्राधिकारी  ऋषिकेश के निर्देशों के अनुपालन में व प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व में रायवाला पुलिस द्वारा कांवड यात्रियो की सेवा की जा रही है. आज दिनांक 19.07.25  को समय करीब 10.25 बजे लगभग हरिद्वार से ऋषिकेश टैम्पो से जा रहे यात्री को रेलवे स्टेशन रायवाला के पास हार्ट अटैक आ गया । जिस पर मौके पर मौजूद कोतवाली रायवाला पुलिस कर्म0गणो द्वारा तीव्रता से कांवड यात्री को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र खाण्डगांव रायवाला ले जाकर उपचार कराकर परिजनो सहित एम्स ऋषिकेश ले जाया गया । रायवाला पुलिस की तीव्रता से कार्यवाही की पीडित के परिजनो व स्थानीय व्यक्तियो द्वारा सराहना की गयी ।
बीमार कांवडिये का नाम पता –
1.ज्ञानेन्द्र पुत्र रामगोपाल शर्मा नि0 नरैनी फतेहपुर थाना किशनपुर उम्र – 45 वर्ष लगभग
पुलिस टीमः- 
1-हे0का0 222 चन्द्रपाल
2-का0 1286 अमित सैनी

Related Articles

हिन्दी English