ऋषिकेश : कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में छिद्दरवाला में निकली आक्रोश रैली, किया पुतला दहन



- छिद्दरवाला में युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली, हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग, महिलायें, बुजुर्ग, युवा व् बच्चे सभी रहे मौजूद
- ग्रामीण इलाके में भी दिखा आक्रोश, कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या के मामले में
ऋषिकेश : कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में छिद्दरवाला में निकली आक्रोश रैली. इस दौरान गिरफ्तार आरोपी संजय राय का पुतला दहन भी किया गया. कोलकाता की घटना का विरोध ग्रामीण क्षेत्र छिदरवाला में भी देखने को मिला. रैली में आये हुए लोगों ने मृतका डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की. नारे लगाते हुए अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की गयी.
आपको बता दें, देश भर कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के रेप और हत्या के बाद देवभूमि में भी आक्रोश व्याप्त है| जिसको लेकर रविवार को छिदरवाला क्षेत्र में यूथ 18 के नेतृत्व में पेट्रोल पम्प से लेकर मैक चौक तक आक्रोश रैली निकालकर आरोपी का पुतला फूका गया | मैन चौक पर दीये जलाकर मृतिका डॉक्टर को श्रद्वाजलि अर्पित कर केन्द्र सरकार से मृतिका डाक्टर को जल्द इंसाफ दिलाने की मांग की है |साथ ही जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों पर सख्त तत्काल कार्रवाई कर फांसी की सजा देने की मांग की गयी हैं | यूथ 18 के अध्यक्ष आयुष रावत ने कहा कि कलकत्ता में जिस तरीके से एक महिला डाक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी है |उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बक्सा ना जाए और उनको तत्काल फांसी की सजा दी जाये | जिससे कि ऐसा अपराध करने वालों को सबक मिल सके।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता बलविंदर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष समा पंवार,क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, उप प्रधान शैलेंद्र रांगड,यूथ 18 के सदस्य रोबिन रावत,राहुल थापा,धीरज असवाल,ग्रामीण सुरेन्द बिष्ट,अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।