पिथौरागढ़ में थल पुलिस ने जब्त की गयी 2 पेटी बीयर नष्ट की

बेरीनाग : पिथौरागढ़ जिले के थाना थल में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे में जब्त 02 पेटी बीयर को न्यायाधीश डीडीहाट के समक्ष कमेटी की मौजूदगी में थानाध्यक्ष थल, अम्बी राम अपनी पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार नष्ट की गयी । बरामद शराब से सम्बन्धित मुकदमे का निस्तारण होने के पश्चात न्यायालय से शराब को नष्ट करने के आदेश प्राप्त हुए थे । इस दौरान पुलिस विभाग के अलावा सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
