मुनि की रेती में ७ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कार से, बिजनौर निवासी चेतन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
  • 7 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल परिवहन करते हुए मुनि की रेती पुलिस की कार्यवाही एक अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन सीज
मुनि की रेती : एसएसपी टिहरी आयुष  अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार को,    जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन और  क्षेत्राधिकारी  नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में दिनांक 06.03.2025 को अवैध शराब  तस्करी की रोकथाम  हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आरटीओ चेक पोस्ट भद्रकाली* के निकट वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार मारुति SX 4 कार संख्या UK10A-6759 व्हाइट कलर को  रोककर चेक किया गया गया, तो कार के अंदर से कार चालक के कब्जे से अवैध 07 पेटी मैकडॉवेल बरामद हुई । उपरोक्त वाहन को चालक चेतन कुमार पुत्र सुरेश सिंह हाल पता निवासी गली नंबर 2, 20 बीघा ऋषिकेश देहरादून स्थाई पता ग्राम आदोपुर  धूधली, थाना चांदपुर जनपद बिजनौर (उम्र 27 वर्ष) चला रहा था।  अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना  पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण
1- 07 बेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल कीमत करीब 50000/-
2- मारुति SX4 कार संख्या  UK10A-6759
नाम पता अभियुक्त-
 चेतन कुमार पुत्र सुरेश सिंह हाल पता निवासी गली नंबर 2, 20 बीघा ऋषिकेश देहरादून स्थाई पता ग्राम आदोपुर  धूधली, थाना चांदपुर जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश (उम्र 27 वर्ष)
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0:-90/25 धारा 60(1)  Ex Act थाना ऋषिकेश देहरादून
पुलिस टीम-
1.उप निरीक्षक नंदकिशोर, ग्वाडी, चौकी प्रभारी ,भद्रकाली 
2.हे0का सुरेंद्र पाल थाना मुनि कीरेती
3.हे0कां0 अजयवीर थाना मुनिकीरेती 
4.कां0 देवराज तोमर थाना मुनि की रेती

Related Articles

हिन्दी English