मुनि की रेती : शिवपुरी में पुलिस के द्वारा नए कानून के बारे में जानकारी दी गयी आम जन को

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : शिवपुरी में  टिहरी पुलिस द्वारा नए कानून    की जानकारी देने के साथ आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी के संबंध में की गई. ग़ोष्ठी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में दिनांक 28.06.2024 को चौकी शिवपुरी में उपस्थित होटल संचालक/सीएलजी सदस्य/ग्राम प्रधान/राफ्टिंग के सदस्य व आमजन नागरिकों को दिनांक 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नए कानून बीएनएस/बीएनएसएस/बीएसए के बारे में जानकारी दी गई.  इसके अतिरिक्त मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग किए जाने अपेक्षा की गई।

Related Articles

हिन्दी English