खैरी खुर्द लेन नं 4 में धर दबोचा जेब कतरा लोगों ने, दूसरा फरार

ख़बर शेयर करें -
  • थाना रायवाला अंतर्गत खैरी खुर्द लेन नं 4 में धर दबोचा जेब कतरा, दूसरा फरार

ऋषिकेश : खैरी खुर्द, 14 फरवरी 2025: दो जेब कतरों ने एक व्यक्ति के पैसों से भरे पर्स पर हाथ साफ किया। दरअसल,हुआ  यूं कि श्यामपुर विस्थापित निवासी रंजीत सिंह आईडीपीएल हनुमान मंदिर से ऋषिकेश की ओर से आ रहे टैम्पो पर बैठे। जिस पर दो शातिर जेब कतरे पहले से बैठे हुए थे। जिन्हें नेपाली फार्म उतरना था।
टैम्पो में रंजीत सिंह के बगल में एक महिला बैठी थी और दूसरी तरफ शातिर जेब कतरा बैठा था। सामने वाली शीट पर दूसरा जेब कतरा बैठा था। टैम्पो जैसे ही श्यामपुर बेली ब्रिज पर पहुंचा दोनों शातिर उतरने लगे। रंजीत सिंह ने सोचा इन्हें तो नेपाली फार्म उतरना है! ये यहां क्यों उतर रहे होंगे!
दोनों शातिर बेली ब्रिज पर उतर गए। थाना रायवाला अंतर्गत कुछ दूरी पर रंजीत सिंह भी लेन नं 4 के समीप गमले वाली दुकान पर उतर कर पैसे देने लगे तो जेब में पर्स ना पाकर सकपका गए। वे तुरंत समझ गए कि उन शातिरों ने ही उनके पर्स पर हाथ साफ किया है। क्योंकि इससे पहले बगल वाला शातिर सामने बैठे दूसरे शातिर को गर्दन हिलाकर कुछ इशारा कर रहा था। वे बेली ब्रिज की तरह तेजी से जाने लगे और ब्रिज के आस पास लोगों से दो लोगों के बारे में पूछा।
लोगों ने बताया कि अभी अभी दो व्यक्ति रेल लाइन से होते हुए रायवाला की तरफ जा रहे हैं।
रंजीत सिंह भी दौड़ते हुए उनके पीछे जाने लगे। शातिर दून इंस्टीट्यूट होते हुए लेन नं 4 की तरफ जाते हुए दिखे। रंजीत सिंह ने शोर मचाकर अन्य लोगों से उन दो शातिरों को पकड़ने के लिए आवाज लगाई।
लेन नं 4 (किराए पर रह रहे युवक मोहित) ने अन्य लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया। लेकिन उनमें से एक शातिर भाग निकला। दूसरे शातिर को लोगों ने पकड़कर धुनाई करनी शुरू कर दी।
इस दौरान एक व्यक्ति ने स्पष्ट एक्सप्रेस प्रतिनिधि को कॉल कर घटना की जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया। स्पष्ट एक्सप्रेस प्रतिनिधि ने थाना रायवाला पुलिस को सूचित कर मौके पर पहुंचने को कहा। कुछ ही देर में चीता पुलिस अर्जुन राठी व रोमिल कुमार मौके पर पहुंच गए। लोगों ने उक्त शातिर जेब कतरे को पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए जेब कतरे ने अपना नाम फहीम और दुसरे जेब कतरे का नाम तालिब बताया। दोनों शातिर ज्वालापुर के थे।
इस दौरान रंजीत सिंह को भी थाना रायवाला बुलाया गया। इससे पहले रंजीत सिंह ने बताया के शातिर जेब कतरे ने ने उनके 6- 7 हजार रुपयों पर हाथ साफ किया है जो पकड़े गए शातिर ने अपने दूसरे शातिर को दे दिए थे।थाना रायवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना ऋषिकेश के अंतर्गत आता है, इसलिए हमारे द्वारा उक्त जेब कतरे को थाना ऋषिकेश अंतर्गत श्यामपुर चौकी के सुपुर्द कर दिया है।

Related Articles

हिन्दी English