हॉकी में भारत ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराकर जीता गोल्ड

Ad
ख़बर शेयर करें -

एक और गोल्ड भारत के नाम।भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को 5-1 से मात दी है. इस जीत के साथ ही भारत ने पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल किया. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. वहीं मनप्रीत सिंह, अभिषेक और अमित रोहिदास ने एक-एक गोल दागा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है हॉकी इंडिया टीम को।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। फाइनल में भारत ने जापान को 5-1 से हराया और स्वर्ण पर कब्जा किया। भारत के लिए मनप्रीत सिंह (25वें मिनट), अमित रोहिदास (36वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट), अभिषेक (48वें मिनट) और हरमनप्रीत (59वें मिनट) में गोल दागे।

ALSO READ:  CM धामी ने गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने भेंट की

दूसरी तरफ कबड्डी में भारत ने पाकिस्तान को हराया-
भारतीय कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 61-14 के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने फाइनल में जगह बना ली है और कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।

ALSO READ:  राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा -CM धामी

भारत के पास कितने पदक-
स्वर्णः 
22
रजतः 34
कांस्यः 39
कुलः 95

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English