हॉकी में भारत ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराकर जीता गोल्ड
एक और गोल्ड भारत के नाम।भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को 5-1 से मात दी है. इस जीत के साथ ही भारत ने पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल किया. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. वहीं मनप्रीत सिंह, अभिषेक और अमित रोहिदास ने एक-एक गोल दागा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है हॉकी इंडिया टीम को।
An exhilarating Gold Medal triumph by our Men’s Hockey Team at the Asian Games! Congratulations to the team for this outstanding performance. This team’s unwavering commitment, passion and synergy have not only won the game but also the hearts of countless Indians. This victory… pic.twitter.com/WFX6sbMzKc
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2023
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। फाइनल में भारत ने जापान को 5-1 से हराया और स्वर्ण पर कब्जा किया। भारत के लिए मनप्रीत सिंह (25वें मिनट), अमित रोहिदास (36वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट), अभिषेक (48वें मिनट) और हरमनप्रीत (59वें मिनट) में गोल दागे।
दूसरी तरफ कबड्डी में भारत ने पाकिस्तान को हराया-
भारतीय कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 61-14 के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने फाइनल में जगह बना ली है और कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।
भारत के पास कितने पदक-
स्वर्णः 22
रजतः 34
कांस्यः 39
कुलः 95