हरिपुर कलां में महिला ने फांसी लगाईं घर के अन्दर, पति ने खाया विशाख्त पदार्थ

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : रायवाला कोतवाल बी एल भारती ने जनकारी देते हुए बताया, एक महिला ने फांसी लगा ली, पत्नी ने विशाख्त पदार्थ खा लिया है. पति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. भारती के मुताबिक़,  आज दिनांक 02.07.2025 को थाना हाजा के एमडीटी पर समय  देर रात  00.48 बजे सूचना प्राप्त हुई कि हरिपुर कला मे  मेरे बेटा व बहू मे झगड़ा हो रहा है । बहू कमरा बन्द करके फाँसी लगा रही है  । उक्त सूचना को चीता हरिपुर कला प्रथम को तुरन्त बताया गया व रात्रिधिकारी अ0उ0नि0 रामनिवास मय हमराही कर्म0गण हे0का0 294 पंकज व का0 477 दिपेश कुमार व म0का0 27 मनीषा मय वाहन सरकारी के मौके पर गये । घर पर पहुचे तो मयंक अग्रवाल की माता श्रीमति आभा पत्नि स्व0 श्याम कुमार निवासी गंगाश्रीधाम अपार्टमेन्ट हरिपुर कला उम्र 66 वर्ष  मिली जिनके द्वारा बताया गया कि दोनो पति पत्नि आपस मे  झगड़ा कर रहे थे  । जिस पर उनकी बहू सलोनी चौहान पत्नी मंयक अग्रवाल निवासी श्री गंगाधाम अपार्टमेन्ट हरिपुर कला रायवाला उम्र -21 वर्ष  के द्वारा कमरा अन्दर से बन्द करके  फाँसी लगा ली गयी । पुलिस कर्म0गणो द्वारा कमरे का दरवाजा को पडोसी रानी चौधरी व  राजा राम के सामने सब्बल व पत्थर से तोड़कर अन्दर से कुण्डी को खोला गया व महिला को पंखे पर लटके फंदे से उतारा गया  व पति मयंक अग्रवाल पुत्र स्व0 श्री श्याम कुमार निवासी श्री गंगाधाम अपार्टमेन्ट हरिपुर कला रायवाला उम्र -40 वर्ष के द्वारा कुछ खा लिया है जो कि बेहोश था को  चीता हरिपुर कला द्वारा 108 के द्वारा जिला सरकारी अस्पताल हरिद्वार ईलाज हेतु भेजा गया । महिला को 108 के माध्यम से महिला के माता पिता को साथ मे बैठाकर  जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवाया गया ।  आवश्यक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी ।

Related Articles

हिन्दी English