गौहरीमाफ़ी में मंत्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधायक निधि से निर्मित   कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :मंगलवार को #रायवाला स्थित   #गौहरी माफी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में काबीना मंत्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधायक निधि से निर्मित   कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया और उन्होंने स्टेज निर्माण को दो लाख की विधायक निधि की भी घोषणा की।क्षेत्रीय विधायक व काबीना मंत्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने राजकीय  माध्यमिक विद्यालय गौहरी माफी के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होते हुए क्षेत्रीय विधायक व काबीना मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधायक निधि से पांच कंप्यूटर व कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में स्टेज निर्माण के लिए विधायक निधि से दो लाख रूपए देने की घोषणा भी की।इस अवसर पर जिला योजना समिति देहरादून के सदस्य राजेश जुगलान, भास्कर बिजल्वाण, निवर्तमान प्रधान व प्रशासक रोहित नौटियाल, रायवाला के प्रशासक सागर गिरी, पिटीए अध्यक्ष देव सिंह कंडियाल, गणेश रावत, रमन रांगड जय भल्लब जोशी, सेवानिवृत संयुक्त आयुक्त बीपी सिंह, सागर गिरी,  गणेश रावत, गोविंद सेमवाल, धर्म सिंह रावत, कुशाल सिंह राणा, देवानंद बडोनि, रमेश कंडारी, सुरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English