बागेश्वर: गाँधी की धरती कौसानी में कांग्रेस का विरोध, की तालाबंदी शराब की दुकान में, पूर्व CM हरीश रावत की मौजूदगी में



बागेश्वर : कौसानी जिसका नाम जहन पर आते ही सुन्दर वादियाँ..हिमालय की छोटियां जहाँ से दर्शन होते हैं…..जहाँ गाँधी जी आये थे. १९२९ में. ..आज भी वहां पर उनके नाम से आश्रम है. जिसका नाम है अनाशक्ति आश्रम. जो शांत वादियों के बीच बसा है. जिसके एक तरफ बागेश्वर घाटी (गरुड़ घाटी) दूसरी तरफ अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर घाटी है. अब विरोध देखने को मिल रहा है ऐसी जगह. कांग्रेस ने बुधवार को यहाँ पर विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद पहुंचे थे विरोध करने. हरीश रावत के मुताबिक़, ” गांधी की धरती #कौसानी, जिला बागेश्वर में #शराब की दुकान खोले जाने की विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन एवं सांकेतिक तालाबंदी में प्रतिभाग किया।यदि सरकार ने शराब की दुकान जल्दी ही नहीं हटाई तो हम, 2 अक्टूबर, 2025 को फिर यहां आकर के उपवास करेंगे।#गांधी की धरती कौसानी में शराब की दुकान बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”